Jawaani Jaaneman Trailer Release: सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फैंस को ट्रेलर काफी मजेदार लगा है। इस ट्रेलर में सैफ अली खान काफी इंट्रस्टिंग कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। रंगबिरंगे कपड़ों में एक्टर के मिजाज भी रंगीले लग रहे हैं। वहीं तब्बू भी कम नहीं लग रही हैं। तब्बू की स्क्रीन प्रेजेंस और भी चार्मिंग लग रही है। पूजा बेदी की बेटी Alaia Furniturewalla इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में पूजा बेदी की बेटी भी काफी क्यूट एंड अट्रैक्टिव लग रही हैं।

फिल्म के ट्रेलर में एक फैमिली की ‘एडल्ट’ स्टोरी है। बोले तो रंग रंगीले मिजाज वाले हीरो को 21 साल बाद पता चलता है कि उसकी एक जवान बेटी है। हर लड़की से फ्लर्ट करने वाला जिसे पता ही नहीं कि वह किसी का बाप भी बन चुका है, अचानक से वह लड़की आ धमकती है अपने पापा के घर।

21 साल की बेटी ही अपने पापा को उनकी वाइफ से भी मिलाती है। ट्रेलर को देख कर दर्शक रिएक्शन दे रहे हैं। कहा जा रहा है – क्या कॉन्सेप्ट है। तो कोई कह रहा है – इससे पहले ऐसा ट्रेलर नहीं देखा। ट्रेलर काफी मजेदार है आप खुद देखें:-

ट्रेलर देख लोग कह रहे हैं- यकीन नहीं होता कि इस बंदे ने नागा साधु का भी रोल किया है। तो किसी ने कहाज सैफ बिलकुल लव आजकल वाले कैरेक्टर की तरह ही लग रहे हैं। कोई मस्ती लेते हुए कह रहा है- ‘करीना को फिल्में मिलरही हैं और सैफ को भी बैक टु बैक फिल्में मिल रही हैं। तैमूर तो बोलेगा- पैसा ही पैसा होगा।’ ्ट्रेलर से लोगों को सैफ का एक डायलॉग भी पसंद आया है- और कौन कौन रहता है यहां? सैफ का डायलॉग- ‘मैं और मेरा स्वैग’।

बता दें, फिल्म 31 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। Alaia Furniturewalla इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। पूजा एंटरटेनमेंट ब्लैक नाइट लाइफ और नॉर्थन लाइट फिल्म्स के साथ मिल कर प्रेजेंट कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जय शेवकरमणी हैं। फिल्म जवानी जानेमन को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है।

कुछ देर पहले ही फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है जिसमें तब्बू दिखाई दे रही हैं। तब्बू और सैफ करीब 20 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘तू चोर मैं सिपाही’ और ‘हम साथ साथ हैं’ में नजर आ चुके हैं।