Jawaani Jaaneman OLE OLE 2.0 Song release: सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का गाना ‘ओलेओले’ रिलीज कर दिया गया है। ये गाने सैफ पर पहले भी फिल्माया जा चुका है। ‘ये दिललगी’ फिल्म से सैफ का गाना ओलेओले 90 के दशक में खूब पॉपुलर हुआ था। गाना युवाओं की पार्टीज में खूब बजता था। ऐसे में सैफ एक बार फिर से ओलेओले न्यू वर्जन के साथ फैंस के बीच आए हैं।

फिल्म जवानी जानेमन के सॉन्ग ओलेओले 2.0 को लेकर सैफ के फैंस काफी एक्साइटेड थे। पर गाना रिलीज होने के बाद इसे काफी ठंडा रिएक्शन मिला है। अब तक गाने को 2 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लेकिन रिएक्शन में देखने को मिल रहा है- ‘सैफ का वो ओले ओले जितना मस्त नहीं है जितना सोचा था।’

तो किसी ने कहा- गाने में बीट्स अच्छे नहीं हैं जैसे 90 के दशक वाले गाने में हैं। कोई बोलता -पुराने ओले ओले का तो मुकाबला ना ही करो, वो मजा आ ही नहीं रहा। देखें सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन से ये गाना:-

बॉलीवुड में एक ट्रेंड सा चल पड़ा है कि पुराने गानों को रीमेक कर नया वर्जन यानी 2.0 वर्जन निकालना। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बारे में बातें करते दिख रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि इन बॉलीवुड वालों के पास क्रिएटिविटी खत्म हो गई क्या जो पुराने गानों की तरफ मुड़ रहे हैं और उन्हें डिस्ट्रॉय कर रहे हैं। तो किसी ने कहा- लो ओले ओले का डब्बा भी गोल कर दिया।

किसी ने लिखा- सॉन्गकी सारी फीलिंग मारदी। तो किसी ने कहा- इस वक्त, बॉलीवुड ऐसा हो रखा है जैसे-कोई गाना नहीं बचेगा, सबका रिमेक बनाऊंगा। तो एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- नेहा कक्कड़ को तुरंत फोन लगाओ, पूछा रिपोर्ट लो अभी कितने और गाने बाकी हैं।

पुराने वर्जन से नए वर्जन सॉन्ग की तुलना की जा रही है। हालांकि सैफ अली के इस गाने को पसंद करने वालों ने कॉमेंट कर लिखा- गाना शानदार है। पुराने गाने को नए तरह से पेश किया गया है। एक फैन ने कहा- सैफ अली खान काफी स्मार्ट लग रहे हैं। तो किसी ने कहा- सैफ का स्वैग बरकरार है।