Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तब्बू(Tabu) और अलाया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) की फिल्म ‘जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन जबरदस्त कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक जहां पहले दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं दूसरे दिन यानी वीकेंड पर फिल्म ने 4.50 करोड़ की कमाई की है।

वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में सैफ अली खान 40 साल के जैज का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को निभाना नहीं चाहता है। लेकिन तभी उसकी लाइफ में 21 साल की लड़की यानी अलाया फर्नीचरवाला की एन्ट्री होती है जो खुद को उनकी बेटी बोलती है। बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला पूजा बेदी की बेटी हैं। उनमें एक ताजगी है। और स्क्रीन प्रजेंस भी। वहीं तब्बू ने भी अपने रोल को अच्छी तरह से निभाया है।

Live Blog

Highlights

    17:01 (IST)02 Feb 2020
    बाकी सोलो फिल्मों की तुलना में जवानी जानेमन कर रही अच्छा कारोबार

    सैफ अली खान की पिछली कुछ सोलो मूवीज़ को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया। उनकी फिल्म कालाकांडी, बाज़ार और लाल कप्तान फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। वहीं, जवानी जानेमन को इन सबसे अच्छी ओपनिंग मिली है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, शुक्रवार को सैफ अली खान की फिल्म को 3.24 करोड़ की ओपनिंग मिली जबकि शनिवार को फ़िल्म ने 4.45 करोड़ रुपये और भी जोड़ लिए। 

    16:01 (IST)02 Feb 2020
    इस हफ्ते रिलीज फिल्मों में सबसे आगे

    सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन इस हफ्ते रिलीज हुई बाकी दोनों फिल्मों से आगे है। 'गुल मकई' पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबल शांति पुरस्कार जीत चुकीं मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर आधारित है जिसे एक्ट्रेस रीम शेख ने पर्दे पर उतारा है। वहीं, हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर को भी दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।

    15:01 (IST)02 Feb 2020
    फिल्म की कलेक्शन में आया 50 प्रतिशत इजाफा

    सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' ने शुक्रवार को 3.24 का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन का का कलेक्शन करीब 4.50 करोड़ रहा। इस तरह से पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन के कलेक्शन में 50% का इजाफा हुआ। दो दिनों में इस फिल्म ने अभी तक कुल 7.74 का कलेक्शन कर चुकी है।

    13:56 (IST)02 Feb 2020
    जैकी भगनानी हैं फिल्म केे निर्माता

    फिल्म का प्रोडक्शन जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और सैफ अली खान कर रहे हैं। वहीं, नितिन कक्कड़ इस फिल्म के डाइरेक्टर हैं जो इससे पहले नोटबुक और फिल्मिस्तान जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म आज के समय की है और बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है।

    12:53 (IST)02 Feb 2020
    अलाया ने भी रखे नेपोटिज्म पर अपने ख्याल

    जवानी जानेमन की एक्ट्रेस, पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन अलाया फर्नीचरवाला ने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में बताया, "मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया, और फिर किस्मत से मुझे इस फिल्म में रोल मिल पाया।" उन्होंने आगे कहा, "मैं खुश हूं कि मुझे रिजेक्ट किया गया और इस डेब्यू के लिए आभार महसूस करती हूं कि मुझे सैफ सर और तब्बू मैम के साथ काम करने का मौका मिला। मुझे तब तक इस पर यकीन नहीं हुआ जब तक मैंने शूटिंग शुरू नहीं कर दी।"

    12:09 (IST)02 Feb 2020
    फिल्म में मेलोड्रामा को नहीं होने दिया हावी

    जवानी दीवानी बाप बेटी के रिश्ते को नई रोशनी देती है और बॉलीवुड में बाकियों से अलग एक नई कहानी को  पेश भी करती है | कहानी में नयापन है | सैफ और अलाया की ट्यूनिंग भी फिल्म में जमी है, और फिल्म का म्यूजिक भी लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। नितिन कक्कड़ ने फिल्म में कहीं भी मेलोड्रामा को हावी नहीं होने दिया है।

    11:28 (IST)02 Feb 2020
    सैफ ने किरदार में डाली जान

    सैफ ने जैज के कैरेक्टर को परदे पर बहुत ही शानदार ढंग से उतारा है और इस किरदार में वह बहुत जम भी रहे हैं | सैफ ने जैज के कैरेक्टर की बारीकियों को पकड़ा है | वैसे भी सैफ अली खान इस तरह के किरदार में जमते हैं। इससे पहले भी उन्होंने इस तरह के कई बिंदास किरदार निभाए हैं जिनमें से दीपिका पादुकोण के साथ की हुई फिल्म कॉकटेल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

    11:07 (IST)02 Feb 2020
    मॉडर्न टाइम की नई कहानी है जवानी जानेमन

    जवानी जानेमन की कहानी आज के जमाने की है जिसमें जसविंदर सिंह उर्फ जैज की भूमिका में हैं सैफ अली खान | जैज एक रियल एस्टेट ब्रोकर है और लंदन में अकेला रहता है।  बिंदास लाइफ जीने वाला जैज अपने आशिकमिजाजी के लिए फेमस है| एक दिन उसकी मुलाकात होती है टिया यानी अलाया से और वो उसे इंप्रेस करने की कोशिश करता है पर उसके होश उड़ जाते हैं जब उसे ये पता चलता है कि वो उसी की बेटी है और जल्द ही मां बनने वाली है।

    10:37 (IST)02 Feb 2020
    अलाया की शानदार एक्टिंग से करण जौहर की फिल्म में हो सकती है एंट्री

    अलाया फर्नीचरवाला की पहली फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है। अपने शानदार अभिनय से लोगों को दीवाना बना रही अलाया को अब दूसरी फिल्म का ऑफर भी मिल गया है। अमर उजाला की एक खबर के अनुसार अलाया करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर के तीसरे पार्ट में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट से ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। हालांकि, दूसरे पार्ट को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।

    10:07 (IST)02 Feb 2020
    तब्बू की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त

    जवानी जानेमन फिल्म में तब्बू भी छोटी पर अहम भूमिका निभाते नजर आ रही हैं जो उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। फिल्म में तब्बू की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है, साथ ही उनके डायलॉग्स भी फ्रेश और अलग लग रहे हैं। नशे में धुत तब्बू की अदाएं आपको इस फिल्म में उनका एक नया रूप दिखाएगी।

    10:07 (IST)02 Feb 2020
    अलाया ने किया डेब्यू

    टिया के किरदार में अलाया पूरी तरह से जचती हैं। उनका आत्मविश्वास भरा परफॉर्मेंस देखकर कहीं नहीं लगता कि यह उनकी डेब्यू फिल्म है। आने वाले समय में अलाया से काफी उम्मीद की जा सकती है।

    10:06 (IST)02 Feb 2020
    सैफ अली खान ने जीता दिल

    सैफ अली खान एक बार फिर से काफी कूल मिजाज में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान की इससे पहले भीकई फिल्में आई हैं जिनमें सैफ का स्वैग देखने लायक है। सलमान नमसते, हम तुम,  तारा रमपम, जैसी कई फिल्मों में फ्लर्टी किरदार में दिखे जो कि स्क्रीन पर काफी क्यूट लगा। इस बार भी सैफ फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। 

    10:06 (IST)02 Feb 2020
    फिल्म का निर्देशन शानदार

    निर्देशक नितिन कक्कड़ ने इस कहानी को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सुनहरे पर्दे पर उतारा है। बेवजह भावनाओं का तूफान ना करने की बजाय व्यावहारिकता और आज की प्रासंगिकता दोनों का ही ध्यान में रखा गया है। हर दृश्य पर उनकी पकड़ साफ नजर आती है।

    10:05 (IST)02 Feb 2020
    क्रिटिक्स ने फिल्म को सराहा

    इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। वहीं मजेदार डायलॉग्स फिल्म में चार चांद भी लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिट है। क्रिटिक्स भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। 5 में से फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं।