Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तब्बू(Tabu) और अलाया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) की फिल्म ‘जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन जबरदस्त कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक जहां पहले दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं दूसरे दिन यानी वीकेंड पर फिल्म ने 4.50 करोड़ की कमाई की है।
वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में सैफ अली खान 40 साल के जैज का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को निभाना नहीं चाहता है। लेकिन तभी उसकी लाइफ में 21 साल की लड़की यानी अलाया फर्नीचरवाला की एन्ट्री होती है जो खुद को उनकी बेटी बोलती है। बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला पूजा बेदी की बेटी हैं। उनमें एक ताजगी है। और स्क्रीन प्रजेंस भी। वहीं तब्बू ने भी अपने रोल को अच्छी तरह से निभाया है।
सैफ अली खान की पिछली कुछ सोलो मूवीज़ को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया। उनकी फिल्म कालाकांडी, बाज़ार और लाल कप्तान फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। वहीं, जवानी जानेमन को इन सबसे अच्छी ओपनिंग मिली है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, शुक्रवार को सैफ अली खान की फिल्म को 3.24 करोड़ की ओपनिंग मिली जबकि शनिवार को फ़िल्म ने 4.45 करोड़ रुपये और भी जोड़ लिए।
सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन इस हफ्ते रिलीज हुई बाकी दोनों फिल्मों से आगे है। 'गुल मकई' पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबल शांति पुरस्कार जीत चुकीं मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर आधारित है जिसे एक्ट्रेस रीम शेख ने पर्दे पर उतारा है। वहीं, हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर को भी दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।
सैफ अली खान की 'जवानी जानेमन' ने शुक्रवार को 3.24 का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन का का कलेक्शन करीब 4.50 करोड़ रहा। इस तरह से पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन के कलेक्शन में 50% का इजाफा हुआ। दो दिनों में इस फिल्म ने अभी तक कुल 7.74 का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म का प्रोडक्शन जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और सैफ अली खान कर रहे हैं। वहीं, नितिन कक्कड़ इस फिल्म के डाइरेक्टर हैं जो इससे पहले नोटबुक और फिल्मिस्तान जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म आज के समय की है और बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है।
जवानी जानेमन की एक्ट्रेस, पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन अलाया फर्नीचरवाला ने फिल्मफेयर के साथ बातचीत में बताया, "मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया, और फिर किस्मत से मुझे इस फिल्म में रोल मिल पाया।" उन्होंने आगे कहा, "मैं खुश हूं कि मुझे रिजेक्ट किया गया और इस डेब्यू के लिए आभार महसूस करती हूं कि मुझे सैफ सर और तब्बू मैम के साथ काम करने का मौका मिला। मुझे तब तक इस पर यकीन नहीं हुआ जब तक मैंने शूटिंग शुरू नहीं कर दी।"
जवानी दीवानी बाप बेटी के रिश्ते को नई रोशनी देती है और बॉलीवुड में बाकियों से अलग एक नई कहानी को पेश भी करती है | कहानी में नयापन है | सैफ और अलाया की ट्यूनिंग भी फिल्म में जमी है, और फिल्म का म्यूजिक भी लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। नितिन कक्कड़ ने फिल्म में कहीं भी मेलोड्रामा को हावी नहीं होने दिया है।
सैफ ने जैज के कैरेक्टर को परदे पर बहुत ही शानदार ढंग से उतारा है और इस किरदार में वह बहुत जम भी रहे हैं | सैफ ने जैज के कैरेक्टर की बारीकियों को पकड़ा है | वैसे भी सैफ अली खान इस तरह के किरदार में जमते हैं। इससे पहले भी उन्होंने इस तरह के कई बिंदास किरदार निभाए हैं जिनमें से दीपिका पादुकोण के साथ की हुई फिल्म कॉकटेल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
जवानी जानेमन की कहानी आज के जमाने की है जिसमें जसविंदर सिंह उर्फ जैज की भूमिका में हैं सैफ अली खान | जैज एक रियल एस्टेट ब्रोकर है और लंदन में अकेला रहता है। बिंदास लाइफ जीने वाला जैज अपने आशिकमिजाजी के लिए फेमस है| एक दिन उसकी मुलाकात होती है टिया यानी अलाया से और वो उसे इंप्रेस करने की कोशिश करता है पर उसके होश उड़ जाते हैं जब उसे ये पता चलता है कि वो उसी की बेटी है और जल्द ही मां बनने वाली है।
अलाया फर्नीचरवाला की पहली फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है। अपने शानदार अभिनय से लोगों को दीवाना बना रही अलाया को अब दूसरी फिल्म का ऑफर भी मिल गया है। अमर उजाला की एक खबर के अनुसार अलाया करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर के तीसरे पार्ट में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट से ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। हालांकि, दूसरे पार्ट को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
जवानी जानेमन फिल्म में तब्बू भी छोटी पर अहम भूमिका निभाते नजर आ रही हैं जो उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। फिल्म में तब्बू की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है, साथ ही उनके डायलॉग्स भी फ्रेश और अलग लग रहे हैं। नशे में धुत तब्बू की अदाएं आपको इस फिल्म में उनका एक नया रूप दिखाएगी।
टिया के किरदार में अलाया पूरी तरह से जचती हैं। उनका आत्मविश्वास भरा परफॉर्मेंस देखकर कहीं नहीं लगता कि यह उनकी डेब्यू फिल्म है। आने वाले समय में अलाया से काफी उम्मीद की जा सकती है।
सैफ अली खान एक बार फिर से काफी कूल मिजाज में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान की इससे पहले भीकई फिल्में आई हैं जिनमें सैफ का स्वैग देखने लायक है। सलमान नमसते, हम तुम, तारा रमपम, जैसी कई फिल्मों में फ्लर्टी किरदार में दिखे जो कि स्क्रीन पर काफी क्यूट लगा। इस बार भी सैफ फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।
निर्देशक नितिन कक्कड़ ने इस कहानी को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सुनहरे पर्दे पर उतारा है। बेवजह भावनाओं का तूफान ना करने की बजाय व्यावहारिकता और आज की प्रासंगिकता दोनों का ही ध्यान में रखा गया है। हर दृश्य पर उनकी पकड़ साफ नजर आती है।
इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। वहीं मजेदार डायलॉग्स फिल्म में चार चांद भी लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म हिट है। क्रिटिक्स भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं। 5 में से फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग्स दिए जा रहे हैं।