बॉलीवुड एक्टर के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। उनके द्वारा दिए गए बयान अक्सर चर्चा में विषय बन जाते हैं। अपने एक बयान के कारण अब जावेद अख्तर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। दिग्गज गीतकार सोमवार को मुंबई में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कंगना द्वारा दायर किए गए मानहानि केस में पेश हुए थे।
जहां उन्होंने कंगना रनौत द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। मामले की सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर ने अदालत को बताया कि, जून 2020 में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रणौत द्वारा किए गए कुछ कमेंट्स झूठ के अलावा कुछ नहीं थे। दरअसल एक इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था।
कंगना रनौत ने क्या कहा था
कंगना रणौत ने इस इंटरव्यू में कहा था कि, ‘एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर बुलाया और मुझसे कहा कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। यदि आप उनसे माफी नहीं मांगती हैं, तो आपके पास जाने के लिए कहीं नहीं होगा। वे आपको जेल में डाल देंगे। और अंत में, एकमात्र रास्ता विनाश का होगा, तो आप आत्महत्या कर लेंगी। ये उनके शब्द थे। वह मुझ पर चिल्लाए। मैं उनके घर में कांप रही थी।’
एक्ट्रेस के इंटरव्यू पर जावेद ने तोड़ी चुप्पी
जब सोमवार को कोर्ट में कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने जावेद अख्तर से पूछा कि ‘क्या यह सच है कि आपने उनसे मुलाकात के सही तथ्य का खुलासा नहीं किया है क्योंकि कंगना ने इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा वह सच है।’ इस पर जावेद अख्तर ने कहा कि ‘कंगना ने इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा वह झूठ है और झूठ के अलावा कुछ नहीं है।’
जज ने केवल यह दर्ज किया कि यह सच नहीं है कि वे मार्च 2016 में किसी वजह से उनके घर आए थे। गीतकार ने कहा कि कंगना को मीटिंग के एजेंडे के बारे में पता था मैंने उन्हें कॉल पर बैठक के एजेंडे के बारे में बताया था। 2016 में मौसम, राजनीतिक स्थिति या अमेरिका के चुनाव पर चर्चा करने के लिए उन्हें नहीं बुलाया था? इसके अलावा एक सवाल के जवाब में जावेद अख्तर ने कहा कि यह सच है कि कंगना उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थीं, लेकिन यह कहना कि वह नाराज थीं और फिर मीटिंग छोड़कर चली गईं, गलत है। अख्तर ने कहा कि हालांकि वह कंगना को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते, लेकिन एक एक्ट्रेस के रूप में वह हमेशा उनके काम को पसंद करते थे, लेकिन जब उन्हें लगा कि वह उनकी बात नहीं सुन रही हैं, तो उन्होंने मीटिंग में चर्चा का विषय बदल दिया।’