बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जावेद अख्तर आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच जावेद अख्तर ने फरहान अख्तर और जोया अख्तर की राखी बांधते हुए तस्वीर शेयर की जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

रियाज नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आपका परिवार नास्तिक है। फिर यह विश्वास कैसे हुआ कि बहन द्वारा बंधी राखी का धागा भाई की रक्षा करेगा? यह एक हिंदू धार्मिक मान्यता है।’ जिसपर रिएक्ट करते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, ‘हमारे लिए रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति की एक बेहद खूबसूरत परंपरा है।’

विवेक सिंह ने लिखा, ‘भाई साहब कम से कम नहा धोकर अच्छे कपड़े पहनकर कर लेते यह नौटंकी। मुंह उठाकर बस कर लिया सेक्युलरिज्म का ढोंग।’ विवेक सिंह के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, ‘भाई अच्छी और सुंदर बात सोचा करो कड़वी और बदसूरत बात सोचोगे तो जीवन भी कड़वा और बदसूरत हो जाएगा।’

पंकज आजद नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बड़ी जल्दी याद आ गया।’ जिसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, ‘इतने दुखी क्यों हो रहे हो बेटा जिंदगी में थोड़ा खुश रहने की कोशिश करो।’ वहीं कई लोगों ने जावेद अख्तर को ट्रोल करते हुए लिखा कि आपको रक्षाबंधन की तस्वीर शेयर करने की बड़ी जल्दी याद आ गई।

ऐसा पहली बार नहीं है कि जावेद अख्तर को उनके किसी ट्वीट के चलते ट्रोल्स का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी गीतकार जावेद अख्तर कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं।

दरअसल शबाना आजमी ने पति जावेद अख्तर संग अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों टॉय गॉगल्स पहने हुए नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शबाना ने लोगों से कहा कि इसका नाम आप खुद ही
रखिए। जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें उन्हें पाकिस्तानी एजेंट कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।