बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जावेद अख्तर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच जावेद अख्तर ने ट्वीट कर टीवी चैनल्स पर निशाना साधा है। जावेद अख्तर ने करण जौहर के पार्टी वीडियो मामले पर प्रतिक्रिया दी है। इस पार्टी में कई सेलेब्स समेत जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर भी शामिल थीं।

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, ‘अगर करण जौहर ने अपनी पार्टी में कुछ किसानों को भी बुला लिया होता को टीवी चैनल्स की जिंदगी आसान हो जाती। उन्हें किसानों के प्रदर्शन और करण जौहर की पार्टी में से एक को चुनना नहीं पड़ता! ऐसा लगता है कि करण की पार्टी हमारे चैनल्स की दूसरी सबसे फेवरेट ‘पार्टी’ है।’ जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

पल्लवी ने लिखा, ‘करण ने खुद अपनी पार्टी का वीडियो पोस्ट करके मुसीबत को आमंत्रित किया है, जिससे पता चलता है कि वह उस वक्त ठीक फ्रेम ऑफ मांइड में नहीं था। उन्होंने अपने मेहमानों की गोपनीयता पर हमला किया, जिसमें आपकी बेटी भी शामिल थी। अमीर और शक्तिशाली सोचते हैं कि वे अचूक हैं, लेकिन अब संरक्षण की सभी दीवारें टूट रही हैं।’ शुभम शर्मा ने लिखा, ‘यह हकदारी का भाव है जिसे अचानक से हटा दिया गया तो आपको तकलीफ हो रही है।’

नेहा सिंह ने लिखा, ‘लगता है कि फरहान और ज़ोया आपा एनसीबी द्वारा अगली बार समन किए जाएंगे। जोया आपा करण जौहर द्वारा आयोजित उस ड्रग पार्टी में मौजूद थीं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या करण देश का नागरिक नहीं है या वह कानून से ऊपर है? मीडिया को उसे कवर क्यों नहीं करना चाहिए? जनता यह जानने की हकदार है कि यह आदमी वास्तव में कौन है।’

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान एनसीबी एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुला रही है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की गिरफ्तारी हो चुकी है। शुक्रवार को एनसीबी द्वारा रकुलप्रीत से पूछताछ की गई। इसके अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की जाएगी।