Javed Akhtar,Palghar: मुंबई में पालघर की घटना पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी कड़ी में अब गीतकार जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। जावेद ने लिखा-‘इस लिंचिंग के जो जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बिलकुल भी। इस घिनौने अपराध के लिए कहीं जगह नहीं है।’

जावेद अख्तर के इस ट्वीट को देख कर कई लोग उन्हें निशाने पर लेने लगे। ट्रोल करने की कोशिश करते हुए एक यूजर ने लिखा-‘बड़े जल्दी बोले मियां यकीं नहीं होता। क्या पता क्या चल रहा हो दिमाग में।’ तो किसी ने कहा- इसे कहते है दोगला पन। तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘ओ हो चचा जल्दी जाग गये आप तो’। एक अन्य शख्स ने कहा- ‘कोई अवार्ड हो तो आप वापस कर सकते हैं क्योंकि बहुत जल्दी संज्ञान लिया हैं आपने ।’ तो कोई बोला-अरे मियां बड़ी जल्दी जाग गए आप तो।’ तो किसी ने कहा- ‘कहीं लिंचिंग या डर जैसा शब्द नहीं लिखा ,सब ठीक है,अभी कोई तबरेज,पहलू खान होता तो आग लगती जनाब को.’

इससे पहले कुमार विश्वास, रवीना टंडन, रवि किशन और अनुपम खेर ने भी मामले पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किए थे। कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में इसे महाराष्ट्र सरकार के माथे पर कलंक बताया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा ‘पालघर की लोमहर्षक घटना महाराष्ट्र शासन के माथे पर कलंक है। ‘छत्रपति महाराज शिवाजी की धरा पर मित्रता-शत्रुता से ऊपर उठ चुके साधुओं को अगर उन्मादी जाहिल भीड़ घेरकर मार दे तो यह उस ऐतिहासिक परंपरा पर धब्बा है जिसमें शत्रु पक्ष की महिलाओं तक को आदर दिया जाता है…’।

बताते चलें, महाराष्ट्र के पालघर में बीते शुक्रवार को मॉब लिंचिंग (Palghar Mob Lynching) की एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। यहां भीड़ ने दो साधुओं और उनके ड्राइवर को चोर होने के शक में पीटना शुरू कर दिया। उन्हें इतना पीटा गया कि उनकी मौत होगई। भीड़ ने मिलकर तीन लोगों की हत्या कर दी।