बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आजतक की एंकर चित्रा त्रिपाठी पर बरसते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चित्रा त्रिपाठी और जावेद अख्तर के बीच बातचीत के दौरान जब एंकर गीतकार से NRC से जुड़ा सवाल करती हैं इस पर जावेद अख्तर टोकते हुए कहते हैं कि एंकर गलत भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं।

चित्रा त्रिपाठी जावेद अख्तर से सवाल करती हैं- ‘जावेद साहब मैं आपसे जानना चाहूंगी, तमाम बातें आपने कहीं रोहिंग्या मुसलमान-शिया मुसलमान! लेकिन देश का मुसलमान, हिंदुस्तान का मुसलमान क्यों डरा हुआ है? कौन से ऐसे लोग हैं जो अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं? उसके जरिए दरअसल, ये बताने की कोशिश की जा रही है कि अगर ये लागू हो जाता है तो…!’

चित्रा त्रिपाठी की बात अभी खत्म भी नहीं होती कि जावेद अख्तर तुरंत एंकर को रोकते हैं और कहने लगते हैं- ‘एक बात सुनिए पहले तो आप बहुत गलत भाषा इस्तेमाल कर रही हैं आप। एक एंकर होने के नाते आपका कर्तव्य है कि आप तटस्थ होकर सवाल करिए। आप एंकर हैं आप बीच में रहिए। पहले तो ये भाषा गलत इस्तेमाल कर रही हैं आप। सरकार का जो आदमी कहता है क्या वो अपनी लीडरशिप नहीं चेप रहा? उसके बारे में नहीं बोलेंगी आप? ये तो आपने तय कर लिया, जर्नलिस्ट को तय नहीं करना चाहिए कि वो किस साइड पर है उसे न्यूट्रल रहना चाहिए। आगे से ऐसी भाषा का प्रयोग न करिएगा।’

जावेद सवाल का जवाब देते हुए आगे कहते हैं- ‘बात क्या है कि NRC है क्या? जरा पता तो लगे! कोई कुछ कह रहा है, कोई कुछ कह रहा है! हमारे प्रधानमंत्री कह रहे हैं अभी इसबारे में बात ही नहीं हुई। कैबिनेट ने कुछ डिसकस ही नहीं किया। हमारे गृहमंत्री कह रहे हैं साहब वो तो हर जगह लगेगा, पहले एनआरसी कागज पर दिखाई तो दे कि ये है क्या? फिर बात करें उसकी’।

गीतकार जावेद आगे कहते हैं- ‘जहां तक बात हिंदुस्तान की है तो मैं आपको बताओं कि करोड़ों लोग ऐसे हैं जो अपनी जन्मतिथि तक नहीं बता सकते आपको। वो कहां से साबित करेगा ये सब? एक गरीब मुसलमान, एक गरीब हिंदू एक गरीब आदिवासी? उनकी तो 10 जेनरेशन में किसी की कोई प्रॉपर्टी न रही होगी बेचारों की।’

जावेद आगे कहते हैं- ‘मजदूर कभी इस खेत में काम करता कभी उस काम करता। हमारे बड़े बड़े शहरों में गांव से लोग आते हैं वह एक बिल्डिंग बना कर दूसरी बिल्डिंग में काम करते हैं। उनके पास घर नहीं होता, अपने 2 जोड़ कपड़े रखने की जगह नहीं है उनके पास। उनके पास कौन से पेपर होंगे प्रूव करने के लिए कि वह भारतीय हैं।’