Javed Akhtar: गीतकार जावेद अख्तर अजान के दौरान लाउडस्पीकर बैन करने की मांग कर घिर गए हैं। अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें मुसलमान कहलाने का हक नहीं है। वे राज्यसभा सीट के लिए ये सारे हथकंडे अपना रहे हैं। AIMIM ने जावेद अख्तर पर RSS से कनेक्शन का भी आरोप लगाया है।
AIMIM के नेता सैयद असीम वकार ने ट्वीट कर कहा ‘दोस्तों आज एक साहब ने ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान देना गलत है। तेज आवाज में अजान देने से लोगों को डिस्टरबेंस होती है और इसका अंत होना चाहिए। यह वही साहब है जिन्होंने कुछ दिन पहले असद साहब के भाषण के विरोध में राज्यसभा में एक भाषण दिया था…शेरवानी…शेरवानी करके खूब चिल्लाए थे और बीजेपी के लोगों ने खुश होकर खूब तालियां बजाई थीं…’।
असीम वकार ने आगे कहा ‘अल्लाह का करम देखिए, अल्लाह ने उस बड़े से कुर्ते में छिपे छोटे आदमी को आप सबके सामने खड़ा कर दिया। अल्लाह ने दिखा दिया कि इस बड़े से कुर्ते के नीचे जो ज्ञान है वह खाकी निक्कर से निकल कर आ रहा है। AIMIM इस तरह के बयान का खंडन और पुरजोर विरोध करती है। यह साहब अब राज्यसभा सदस्य नहीं हैं, लेकिन राज्यसभा में जाने के लिए जो जो हथकंडे इस्तेमाल करने चाहिए, उन्हीं में से एक हथकंडे का नाम यह है। आप सब लोगों से मेरी गुजारिश है कि आप अपने अपने तरीके से, अपने अपने शब्दों में जो बेहतर लगे उस तरीके से इनका विरोध करें’।
Dosto ek sahab ne aaj tweet karke phir se loud speak pr azaan ka virodh kiya hai
Lekin afsos ki wo musalman hai
Meri aap sab se guzarish hai ki un sahab ko aap ek laqab se zarur nawaziye,
Aap jo chahe unka naam rakh sakte hai
Regards
Asim Waqar @aimim_national @asadowaisi pic.twitter.com/TJ2iu1PRAM— syed asim waqar (@syedasimwaqar) May 10, 2020
उन्होंने आगे कहा ‘रमजान के पाक महीने में ये अज़ान का विरोध कर रहे हैं। इन्हें मुसलमान कहलाने का कोई हक नहीं है। मैं भी इनका विरोध कर रहा हूं और आप सब भी इनका विरोध करिए…’। बता दें कि बीते दिनों जावेद अख्तर ने अजान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इससे लोगों को दिक्कत होती है, ऐसे में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया था, ‘ भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अज़ान हराम थी, लेकिन बाद में यह हलाल बन गया और ऐसा हलाल बना कि अब खत्म होता नहीं दिख रहा है…’। उन्होंने आगे लिखा, ‘अज़ान तो ठीक है लेकिन लाउडस्पीकर का इस्तेमाल दूसरों के लिए मुश्किलें पैदा करता है। मुझे उम्मीद है कि इस बार वे खुद इसका संज्ञान लेंगे…’। इसके बाद से ही वे निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया गया था।