Javed Akhtar: देश और दुनिया भर में कई लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पीएम मोदी द्वारा किए गए लॉक डाउन पर अब जावेद अख्तर ने भी रिएक्शन दिया है। मोदी सरकार की नीतियों से अक्सर असहमति जताने वाले जावेद अख्तर इस बार प्रधानमंत्री के फैसले से सहमत नजर आए।

जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि जो भी पीएम मोदी ने कहा उसे बहुत सीरियसली लेना चाहिए। जावेद के इस ट्वीट को देख कर लोगों ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया। पीएम मोदी से जावेद अख्तर की सहमती पर लोग बोले- क्या बात है हवा का रुख बदल रहा है, तो किसी ने कहा- अरे ये मैं क्या सुन रहा हूं यकीन नहीं होता। तो कोई बोला- पहली बार ढंग की बात की।

जावेद ने अपने ट्वीट में लिखा-‘ यह अनिवार्य है कि हमें प्राइम मिनिस्टर मोदी की नई स्पीच को बहुत ही गंभीरता से लेनी चाहिए। हमें उनके कहे को मानना चाहिए और फॉलो करना चाहिए। हम एक जंग में है, जहां हमारा दुश्मन अनदेखा है, वह अदृश्य है- Coronavirus। पूरे देश को एक साथ खड़े होने की जरूरत है और लड़ने की जरूरत है।’

जावेद अख्तर के ट्वीट को देख कर एक शख्स कहता- मिस्टर जावेद पहली बार आपने कोई सही बात कही होगी। एक अन्य व्यक्ति कहता-जान है तो जहां है, बाकी सब मोह माया है। किसी ने कहा-सूरज आज किस दिशा में उदय हुआ। तो किसी ने कहा- सही बात है, काम करते रहो चाहे भय से।
एक शख्स ने लगे हाथ जावेद अख्तर को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। तो जावेद अख्तर ने भी जवाब दिया। यूजर ने लिखा- ‘जावेद जी आपको हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2077 की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसे अनुरोध है कि लॉक डाउन के दौरान रोज एक शेर लिखें और शेयर भी करे।’  ऐसे में जावेद अख्तर ने कहा-‘आपको भी बहुत बधाई ।घर में सुरक्षित रहिए । “ जहां भी जाओ कोई हसीं मंजर होता है / लेकिन अपना घर तो अपना घर होता है। “’