Javed Akhtar: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राइटर जावेद अख्तर ने भी अपने ट्वीट के जरिए एक पोस्ट  किया और बधाई दी। लेकिन इस बीच जावेद अख्तर से एक गड़बड़ हो गई। जावेद अख्तर ने जन्माष्टमी के अवसर पर किए इस पोस्ट में ज्यादा कुछ नहीं लिखा था। उन्होंने अंग्रेजी में हैप्पी जन्माष्टमी लिखना चाहा था पर उसमें भी गलती हो गई।

जिस वजह से जावेद अख्तर बुरी तरह से ट्रोल होने लगे। जावेद अख्तर ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘Happy Janmash’। जावेद के इस पोस्ट को देख कर कुछ लोगों ने जावेद की लेखनी की खूब हंसी उड़ाई, तो किसी ने चुटकी ली। तो कोई बेहद नाराज हो गया। अप्पू नाम के एक यूजर ने जावेद के ट्वीट पर गलती होने को लेकर कहा- ‘ 2 शब्द तो ढंग से लिख नहीं पाते, राइटर कैसे बन गए आप। पक्का किसी की स्टोरी चुराई होगी, तब बने राइटर।’

तो वहीं नेहाल अहमद नाम के एक यूजर ने तीखा व्यंग करते हुए कहा- ‘सेकुलर जावेद साहब बकरीद की बधाई आपने नहीं दी ,सब याद रखा जाएगा बहुत बच बच कर चलते हैं।’ तो वहीं किटाणु किलर नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया – ‘अख्तर साहब जन्माष्टमी लिखने से आपका धर्म संकट पर नहीं आ जाएगा। पूरा नाम लिख दीजिए।’

एक यूजर ने मस्ती में लिखा- लैह आधा अधूरा ट्वीट। किसी ने कहा- हैप्पी जन्माष्टमी लिखने में डर लगता है ना? एक यूजर ने मस्ती करते हुए लिखा- सर हाथों से ट्वीट करते हो या पैरों से? हालांकि किसके कुछ ही मिनटों के बाद जावेद अख्तर ने अपने पोस्ट को फिर से देखा और इस ट्वीट में गलती पाने के बाद उसे डिलीट कर दिया।