फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ 21 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। परमाणु बम डॉ. जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के पिता की भूमिका में सिलियन मर्फी अभिनीत इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने हाल ही में फिल्म की सराहना की और इसे मास्टर पीस बताया। अब दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने फिल्म की तारीफ की है और एक यूजर को करारा जवाब भी दिया है, जिसने उनके ज्ञान को परखने की कोशिश की थी।

ट्विटर पर जावेद अख्तर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा था,”आज पीवीआर जुहू में ओपेनहाइमर शाम 6 बजे का शो देखा। यह न सिर्फ एक अच्छी फिल्म है बल्कि एक बेहतरीन फिल्म है।” इसपर एक यूजर ने जावेद अख्तर से विज्ञान से जुड़ा एक सवाल पूछ डाला। यूजर ने लिखा,”कृपया आइसोटोप समझाएं।” इसपर जावेद अख्तर ने जवाब तो दिया, लेकिन यूजर ये भी बताया कि इसे समझने की जरूरत उन्हें नहीं है।

जावेद अख्तर का जवाब

यूजर के सवाल का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा,”यह पदार्थ की सबसे छोटी इकाई है जिसमें तत्व के सभी गुण होते हैं लेकिन फिल्म को समझने के लिए यह जानना जरूरी नहीं है यह एक इंसान की कहानी है जो एक वैज्ञानिक बनना चाहता है।”

बता दें कि ‘ओपेनहाइमर’ ने भारत में 14.5 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की और छह दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 67.85 करोड़ रुपये हो गया है। यह फ़िल्म ग्रेटा गेरविग की ‘बार्बी’ के साथ रिलीज हुई थी। ‘ओपेनहाइमर’ में एक इंटिमेट सीन के दौरान भगवद गीता के एक श्लोक इस्तेमाल किया गया है, जिसे लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। बावजूद इसके ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।