ब़ॉलीवुड में रील के अलावा रियल लाइफ से जुड़ी कई प्रेम कहानियां भी हैं। मायानगरी में कई शादीशुदा जोड़ियों के लव स्टोरी की चर्चा इसलिए भी बरसों तक होती है क्योंकि उनकी लव स्टोरी में कई सारे ऐसे मजेदार ट्विस्ट होते हैं तो उनकी रियल लव स्टोरी को काफी दिलचस्प बना देते हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है शबाना आजमी और मशहूर लेखक जावेद अख्तर की। जावेद अख्तर को संगीतकार, शायर और लेखक के तौर पर बड़ी ख्याति हासिल है तो दूसरी तरफ शबाना आजमी की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर होती है। इन दोनों की शादी को अब 30 साल से ज्यादा गुजर चुके हैं लेकिन जब शादीशुदा जावेद अख्तर का दिल शबाना पर आया था तो उस वक्त हालात कुछ और ही थे।
जावेद अख्तर ने 17 साल की स्क्रिप्ट राइटर और अभिनेत्री हनी ईरानी से पहली शादी की थी। शादी के वक्त जावेद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे। इस दौरान उनकी फिल्म जंजीर रिलीज हुई। जिसने जावेद अख्तर को फिल्म इंडस्ट्री में एक ठीक-ठाक पहचान दिला दी। सफल होते ही जावेद को शराब की लत भी लग गई। जल्दी ही जावेद अख्तर अपनी कविताएं सुनाने मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के घर जाने लगे। बस यहीं से शुरू हुई शबना आजमी और जावेद अख्तर के प्रेम कहानी। प्यार की पींगे बढ़ने तो लगी लेकिन परेशानी यह थी कि जावेद पहले से शादीशुदा थे और शबाना के परिवार वालों को उन दोनों की नजदीकी पसंद नहीं थी।
इस बीच शबाना और जावेद के इसी प्यार की खबर उनकी पत्नी हनी ईरानी को भी हो गई। जिसके बाद उन दोनों के बीच लड़ाइयां होने लगीं और जब हनी को ऐसा लगा कि उनके पति उनसे प्यार नहीं करते तब उन्होंने खुद जावेद को शबाना के पास जाने के लिए कह दिया। दो बच्चों की मां हनी ने इन बच्चों की जिम्मेदारी भी उस वक्त अपने सिर पर ले लिया।
लेकिन जावेद और शबाना की इस लव स्टोरी में अभी एक और ट्विस्ट बाकी थी। दरअसल शबाना के पिता कैफी आजमी मन ही मन जावेद और शबाना की शादी को लेकर तैयार थे लेकिन उनकी मां शौकत आजमी इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थीं। मां को काफी दिनों तक मनाने की कोशिशों के बीच बाद में कैफी ने इस रिश्ते के लिए हां कर दिया। पहली पत्नी हनी ईरानी से तलाक होने के बाद जावेद ने 9 दिसंबर 1984 को शबाना आजमी से शादी रचा ली।
