Punjabi Comedy Movies On OTT: थिएटर्स के साथ-साथ आजकल लोगों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फिल्में और सीरीज देखने का क्रेज काफी बढ़ गया है। हर कोई अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए ओटीटी पर नई-नई मूवीज देखने के लिए एक्साइटेड रहता है। हाल ही में कई मूवीज रिलीज हुईं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर तो तहलका मचाया ही, वहीं ओटीटी पर आने के बाद भी उन्हें लोगों से खूब प्यार मिला।

हालांकि, अगर आप हिंदी फिल्में देख-देख कर बोर हो चुके हैं, तो चलिए अब हम आपको पंजाबी कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर बेहद ही आसानी से देख सकते हैं और अपना आने वाला वीकेंड मजेदार बना सकते हैं।

जट्ट एंड जूलिएट

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और अभी तक इस मूवी के 3 पार्ट आ चुके हैं। तीसरे पार्ट को हाल ही में ओटीटी पर रिलीज किया गया है। जगदीप सिद्धू के निर्देशन में बनी यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

ऐसे में अगर आप भी दिलजीत के फैन हैं और उनकी ये कॉमेडी मूवी देखना पसंद करते हैं तो इसको प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के साथ देखा जा सकता है। वहीं, इसके तीसरे पार्ट को ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर स्ट्रीम किया गया है।

कैरी ऑन जट्टा

गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म कैरी ऑन जट्टा के भी अभी तक तीन पार्ट आ चुके हैं और तीनों ही पार्ट को लोगों से खूब प्यार मिला है। इसका पहला पार्ट 2012 में आया था और जल्द ही इसका चौथा पार्ट भी रिलीज हो सकता है। इस मजेदार कॉमेडी ड्रामा मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

वधाईयां जी वधाईयां

साल 2018 में रिलीज हुई समीप कांग के निर्देशन में बनी यह मूवी लोगों को खूब पसंद आई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी में कविता कौशिक के साथ कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस मजेदार कॉमेडी मूवी को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर बेहद ही आसानी से देखा जा सकता है।

शाडा

साल 2019 में रिलीज हुई जगदीप सिद्धू के निर्देशन में बनी यह मूवी कॉमेडी से भरपूर है। इसमें दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, सोनम बाजवा समेत कई कलाकार एक साथ नजर आए थे। इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। इसके साथ ही दिलजीत की कई और मूवीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगी।