जैस्मिन भसीन छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई टीवी शो और रियलिटी शो में काम कर लोगों को अपना दीवाना बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। अब एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी शेयर किया कि कैसे 16 साल की उम्र में उन्हें उनके रंग की वजह से काफी ताने सुनने को मिले थे। फिर उन्होंने बोटॉक्स और लिप फिलर्स करवाने के बारे में भी बात की है।

जैस्मिन को टीनएज में किया जाता था बुली

हाल ही में जैस्मिन भसीन ने बॉलीवुड बबल के साथ खुलकर बात की है। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि अगर 16 साल की जैस्मिन आज वाली जैस्मिन को लेटर लिखती तो क्या कहती। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे हमेशा यही फील कराया जाता था कि मैं बड़ी बदसूरत हूं, डार्क हूं, तो अगर मैं चिट्ठी लिखती तो कहती कि तुम सुंदर हो, चाहे जैसी भी हो। तुम सुंदर हो जैसे तुम सोचती हो, जैसे तुम अपनी जिंदगी जीती हो।”

‘मैंने शो को लात मारी और गेम पलट दिया’, आसिम रियाज ने ‘बैटलग्राउंड’ को बताया स्क्रिप्टेड, लिखा- मैं जब फैसला…

इसके आगे उन्होंने कहा, “तुम्हारी आत्मा सुंदर है। तुम दुनिया में किसी को भी खुद को परेशान मत करने दो। तुम किसी के बारे में मत सोचो। मत परवाह करो कि वो क्या कहते हैं और अगर वो ये सोचते हैं कि एक बच्चे को बदसूरत फील कराके वो सुंदर लग सकते हैं, तो इग्नोर करो और अपने ऊपर विश्वास करो।”

बोटॉक्स और लिप फिलर्स पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

कुछ समय पहले जैस्मिन भसीन की वीडियो और फोटोज वायरल हुई थी, जिसमें उनका चेहरा देख लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि उन्होंने सुंदर दिखने के लिए बोटॉक्स और लिप फिलर्स करवाया है। अब इस पर भी एक्ट्रेस ने बात की है। जैस्मिन ने कहा, “उसमें गलत क्या है। हर किसी की अपनी बॉडी होती है, अपना चेहरा होता है, अपनी जरूरतें होती हैं। जो कोई भी कुछ करवाना चाहता है, वो करवाने के लिए फ्री है।”

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “हाल ही में मेरा नाम इस टॉपिक से जुड़ा। इंस्टाग्राम पर मेरी एक तस्वीर और वीडियो के नीचे मैसेज आए कि मैंने होठों पर कुछ करवाया है, जैस्मिन ने कुछ करवाया है। हालांकि, वैसा कुछ भी नहीं था। दरअसल, मेरे चेहरे पर एक घटना की वजह से सूजन थी और उस दिन मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे होठों को बहुत ज्यादा ओवरलाइन कर दिया था, जो उस समय मुझे पसंद आया, लेकिन इंस्टाग्राम फिल्टर्स भी तो होठों को थोड़ा मोटा कर देते हैं। बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो लुक मेरे चेहरे पर सूट नहीं कर रहा था और तभी सब लोगों को लगा कि मैंने कुछ करवाया है।”

‘न्यूक्लियर वॉर हो जाता’, जान्हवी कपूर ने बताया अगर मर्दों को पीरियड्स होते तो क्या होता