Katrina Kaif: जनता कर्फ्यू के बाद से ही बॉलीवुड स्टार्स अपने अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन पर चले गए हैं। वक्त गुजारने के लिए कोई डांस कर रहा है कोई गाना गा रहा ह, कोई फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहा है तो कोई टिकटॉक बना रहा है। कैटरीना कैफ अपने घर में बर्तन धोती दिखीं। कैटरीना कैफ का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कैटरीना एपरेन पहन कर डिशवॉश कर रही हैं।
कैटरीना को बर्तन धोते देख कई लोग बोल पड़े -बड़े लोग जितने अमीर होते हैं उतने ही कंजूस होते हैं। तो किसी ने कैटरीना से इस बीच सवाल किया-‘अरे हाथों से क्यों धो रही हो बर्तन,मशीन नहीं है क्या?’ तो किसी ने कहा- ‘इतनी रिच हो तुम एक डिश वॉशर तो ले लेतीं।’
कैटरीना कैफ वीडियो में कहती हैं- ‘सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए मैंने डिसाइड किया कि मैं बर्तन धोती हूं। क्योंकि अब मेड भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं तो मैं अब ट्यूटोरियल बना रही हूं, कैसे धोएं बर्तन।’ देखिए वीडियो:-
वीडियो में एक जगह दिखाई देता है कि कैटरीना कुछ सेकेंड्स के लिए पानी का नल खुला छोड़ती हैं। इसको लेकर कई लोग कैटरीना को बोलने लगे- तुम पानी वेस्ट कर रही हो। बंद करो नल। वहीं कैट के फैंस ने इस वीडियो को देख कर कहा- कैटरीना अडॉरबल। तुम कितनी प्यारी हो। किसी ने कहा- इंस्पायरिंग। तो कोई बोला- एक दम मस्त आइडिया, मैं भी ऐसा ही करूंगी।
बता दें, जनता कर्फ्यू के बाद से ही कैटरीना अपने घर पर ही वक्त गुजार रही हैं। कैटरीना अपनी पर्सनल ट्रेनर के साथ अपनी छत पर कसरत करती दिखी गई थीं, वहीं वह लोगों को जागरूक करती दिखी थीं कि सेल्फ आइसोलेशन में लोग ऐसे एक्सरसाइज कर सकते हैं।
इसके अलावा कैटरीना ने पीएम मोदी जी की अपील पर रविवार को 5 बजे अपनी छत पर तालियां मारती भी दिखी थीं।