बिग बॉस के घर का मौसम आए दिन बदलता रहता है। कभी लड़ाई झगड़े का तूफान तो कभी प्यार भरी बरसात होती है। इस वक्त बिग बॉस के घर में जन्माष्टमी की धूम मची हुई है। बिग बॉस के इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शमिता शेट्टी संतरी रंग का शरारा पहने इंडियन लुक में नाचती गाती दिख रही हैं। वहीं शमिता का साथ दिव्या अग्रवाल भी देती दिख रही हैं।
दरअसल, इन दिनों बिग बॉस के घर में लव ट्रायएंगल चल रहा है। शमिता, दिव्या और राकेश इन दिनों काफी चर्चा में हैं जिसके चलते बीबी हाउस में स्पेशल परफॉर्मेंस भी दिया गया। जन्माष्टमी के खास अवसर पर करण जौहर के सामने शमिता शेट्टी और दिव्या स्पेशल परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं। शमिता के फैंस को उनका ये अवतार बहुत पसंद आ रहा है क्योंकि शमिता ज्यादातर शरारा शरारा जैसे गानों पर परफॉर्म करती दिखती रही हैं। वीडियो देख कर यूजर्स बोल रहे हैं कि शमिता को ऐसे गाने पर परफॉर्म करते पहली बार देखा। तो किसी ने दिव्या के डांस उनका डांस कंपेयर करना शुरू कर दिया।
वीडियो में दिव्या भी लॉन्ग स्कर्ट और चोली पहन कर शमिता के साथ लगान के सॉन्ग ‘राधा कैसे न जले’ पर डांस करती दिख रही हैं। शमिता और दिव्या के डांस को देख करण जौहर काफी खुश नजर आते हैं। तभी गाने के बीच में राकेश बापत की भी एंट्री होती है, आप भी देखे:-
बताते चलें, इन दिनों बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी और राकेश बापत का लव कनेक्शन बनता दिखाई दे रहा है। राकेश शमिता के पैरों की मसाज करते दिखाई दिए थे, वहीं शमिता मसाज एंजॉय करती नजर आई थीं। इतना ही नहीं राकेश ने शमिता के गले में टैटू भी बनाया। इसको लेकर शमिता शेट्टी कहती नजर आईं कि बहुत ही प्यारा टैटू बनाया गया है।
बिग बॉस का एक प्रोमो वूट पर रिलीज किया गया है जिसमें शमिता राकेश को गाल पर किस भी करती दिख रही हैं। तो वहीं दोनों डेट पर भी साथ नजर आए जहां दोनों ने एक दूसरे को खाना खिलाया और वॉक एजॉय की।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शमिता सपोर्टर्स को तो शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन काफी पसंद आ रहा है। लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि क्या ये असल में प्यार की शुरुआत है या फिर गेम का मात्र हिस्सा। ये जानना आगे काफी दिलचस्प होगा।