Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का पावन पर्व नज़दीक है और देशभर में कृष्ण मंदिर सजने लगे हैं। घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण के झूले सजाए जा रहे हैं और जगह-जगह सुंदर झांकियों की तैयारियां चल रही हैं।

इस मौके पर श्रीकृष्ण भक्ति में डूबे भजन और गानों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर भी रील्स और शॉर्ट वीडियो का दौर जारी है। खासकर, भोजपुरी गानों पर बने वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

इसी बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का एक सुपरहिट गाना ‘तू मुरली बजावत रहा’ फिर से ट्रेंड में है। यह गाना उनकी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का है, जिसमें उनके साथ मेघा श्री लीड रोल में नज़र आई थीं।

Rakhi 2025: ‘राखी में बहना का प्यार भैया’- आम्रपाली दुबे ने यमराज को बांधी राखी, वायरल हुआ नया भोजपुरी गाना

गाने की खासियत क्या है?

इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने आवाज दी है। इसके बोल लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने और म्यूजिक भी उन्होंने ही तैयार किया है। गाने का वीडियो बेहद खूबसूरत है, जिसमें मेघा श्री, खेसारी से कहती नजर आती हैं कि वह बांसुरी बजाएं ताकि वह मोरनी की तरह नाच सकें।

कब और कहां रिलीज हुआ था ये गाना?

‘तू मुरली बजावत रहा’ गाना 16 दिसंबर 2022 को यूट्यूब चैनल Wave Music Express पर रिलीज हुआ था। रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक इस गाने को 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और जनमाष्टमी के मौके पर यह गाना फिर से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

Sawan 2025: ‘देवघर चल गईल’- साली को छोड़कर मंदिर चले गए अंकुश राजा, शिल्पी राघवानी के बोलबम गाने ने मचाया तहलका

‘बोल राधा बोल’ फिल्म के बारे में

यह गाना फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का है, जिसके निर्देशक हैं पराग पाटिल। फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Janmashtami 2025: कान्हा बने खेसारी लाल यादव, जन्माष्टमी पर वायरल हुआ भोजपुरी कृष्ण भजन

यहां देखें गाना: