आज पूरे भारत में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। खूबसूरत फूलों की सजावट से लेकर दही हांडी तक, जन्माष्टमी भक्ति और आनंद का त्योहार है। जब किसी त्योहार को मनाने की बात आती है, तो संगीत के बिना कोई भी उत्सव अधूरा होता है। जन्माष्टमी हमेशा से भजनों और पारंपरिक भक्ति गीतों के साथ मनाई जाती रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों में, फिल्म इंडस्ट्री ने कई बेहतरीन गाने दिए हैं, जो इस त्योहार को और भी आनंदमय बनाते हैं। इस जन्माष्टमी पर एक ऐसा ही गाना तेजी से वायरल हो रहा है जो बहुचर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ का है।

हम बात कर रहे हैं, ‘मोरे बंसी बजईया, नंद लाला कन्हैया’ गाने की। इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर लोग इस गाने की रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। हर तरफ ये गाना सुनाई दे रहा है, हो भी क्यों ना, ये है ही इतना खूबसूरत। इस गाने को सिंगर मधुश्री ने गाया था और इसके लिए उन्हें खूब सराहा भी गया था।

इस भजन का टाइटल ‘सोजा जरा’ है और ये एक खूबसूरत मधुर गीत है जो भगवान कृष्ण और राधा के बीच के चंचल और स्नेही बंधन को दर्शाता है। ये गीत कल्पना और भावनाओं से भरपूर है, जिसमें राधा की कृष्ण, जिन्हें प्यार से कान्हा कहा जाता है से कुछ देर के लिए आराम करने और अपनी शरारतें बंद करने तो कहती है।

कुल मिलाकर, “ओ रे बंसी बजैया” कृष्ण के प्रति राधा के प्रेम की एक सुंदर झलक है, जिसमें भक्ति, स्नेह और चंचलता सब देखने को मिलती है। इस गाने को फिल्म में बेहद खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया था।

गीत के बोल

ओ रे बंसी बजैया

नंदलाला कन्हैया

ओ रे बंसी बजैया

नंदलाला कन्हैया

मोहे मोहे ऐसे नहीं छेड़ो सांवरे

सुनो सुनो मोसे नहीं खेलो दाव रे

जाके यशोदा से कह दूंगी रे

हे कान्हा सोजा जरा ओ कान्हा सोजा जरा

जन्माष्टमी के मौके पर इंद्रेश उपाध्याय का भजन बहुत पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर इसे 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सुनने के लिए क्लिक करें…