Kanha Tu Kiska Deewana: जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आते ही पूरे देश में कृष्ण भक्ति का रंग चढ़ चुका है। मथुरा-वृंदावन से लेकर देश के कोने-कोने में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिरों को फूलों से सजाया जा रहा है, झांकियां तैयार हो रही हैं और मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं की भी तैयारी चल रही है। इस पावन मौके पर भक्ति गीतों और कृष्ण लीला से जुड़े गाने खूब सुने और देखे जाते हैं। भक्त श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को गाकर, नाचकर और झूमकर मनाते हैं।

भक्ति गीतों की बात करें तो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है। हर साल जन्माष्टमी के मौके पर भोजपुरी कलाकारों के गाए हुए कई कृष्ण भजन सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक गाना इन दिनों खूब सुना और देखा जा रहा है – ‘कान्हा तू है किसका दीवाना’।

पवन सिंह ने गाया है गाना

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार और मशहूर सिंगर पवन सिंह का यह कृष्ण भजन जन्माष्टमी से पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने को खासतौर पर श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। गाने में राधा श्रीकृष्ण से पूछती हैं कि हम सब गोपियां तो तुम्हारी ही दीवानी हैं, मगर कान्हा, तुम किसके दीवाने हो?

Janmashtami 2025: ‘वो किसना है’, जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना, बनती हैं हर साल लाखों रील

इस गीत को लिखा है गोविंद विद्यार्थी ने और इसका मधुर संगीत दिया है लवली शर्मा ने। इस भजन को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। रिलीज होते ही यह गाना भोजपुरी दर्शकों के बीच हिट हो गया और देखते ही देखते 2.7 मिलियन व्यूज पार कर गया।

वीडियो फॉर्मेट में भी छाया गाना

इस भजन की लोकप्रियता को देखते हुए इसे बाद में वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया। वीडियो को Bhojpuri Express नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, जहां इसे अब तक 1.57 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में राधा-कृष्ण की सुंदर झलकियों के साथ गोपियों की भावनाओं को दर्शाया गया है।

Kajari Teej 2025: ‘बनल रहे सेनूरा हमार भोला’, कजरी तीज से पहले गूंजा भोजपुरी गीत

कब है जन्माष्टमी?

जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह तिथि हर साल भाद्रपद मास की अष्टमी को पड़ती है। इस बार जन्माष्टमी 16 अगस्त, शनिवार को मनाई जाएगी।

पवन सिंह का एक और भोजपुरी कृष्ण भजन काफी पसंद किया जा रहा है, यहां क्लिक करके देखें।

यहां देखें वीडियो