Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करती हैं जिसे देख उनके फैंस उन्हें बड़े दिलवाली कहते हैं। इस बार भी जाह्नवी अपने फैंस का दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जाह्नवी कपूर एक नन्हे बच्चे को मदद करती और दिवाली की मिठाई देती दिख रही हैं। वीडियो में जाह्ववी कपूर एक रेस्टोरेंट के बार अपनी गाड़ी से उतरती हैं। इसके बाद वह गाड़ी  का दरवाजा बंद करती हैं तभी उनके आगे एक बच्चा आ जाता है।

वह उन्हें हैप्पी दिवाली कहता है। इसके बाद जाह्नवी गाड़ी का दरवाजा खोलती हैं और बच्चे के लिए चॉकलेट, स्वीट निकालती हैं। दो पैकेट बच्चे को देते हुए जाह्नवी आगे बढ़ती हैं। तभी एक और औरत उनसे दिवाली मांगने लगती हैं।जाह्नवी कन्फ्यूज होकर आगे बढ़ती हैं औऱ रेस्टोरेंट का दरवाजा खोल अंदर जाती हैं । पीछे से आवाज आती है ‘थोड़ा हेल्प कर दो, हैप्पी दिवाली है जाह्नवी मैम’। इसके बाद जाह्ववी वापस दरवाजा खोल कर बच्चे को कुछ मिठाई देती हैं, देखें वीडियो:-

जाह्नवी के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। जाह्नवी फैंस तो उनकी ये दरियादिली देख कर उनकी बलइय्यां ले रहे हैं। एक फैन ने कहा- जाह्नवी बेहद खूबसूरत होने का साथ साथ बड़े दिलवाली भी हैं। एक फैन ने कहा- जाह्नवी तुम खूबसूरत हो उतना ही खूबसूरत तुम्हारा दिल है।

इस बीच कुछ लोग जाह्नवी को नौटंकी कहने लगे। को किसी ने कहा कि जाह्नवी भीख मांगने को बढ़ावा दे रही हैं। फैंस कुछ इस तरह से रिएक्ट करते दिखे। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- ‘वह पूरी तरह से कन्फ्यूज हो गई। वह भीख को बढ़ावा नहीं दे रही है। किसी की मदद करने की कोशिश कर रही है। इसमें कुछ गलत नहीं है।’ तो एक फैन ने लिखा- स्वीट जेश्चर जाह्नवी।