Sridevi, Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अकसर अपनी मॉम श्रीदेवी (Sridevi) के बारे में बात करती नजर आती हैं। जाह्नवी ने अपनी मां की कही हर बात को अपने पल्ले से बांधा हुआ है। जाह्नवी बताती हैं कि उनकी मॉम उन्हें अच्छा एक्टर बनने के टिप्स देती रहती थीं। जाह्नवी ने बताया कि एक अच्छा एक्टर बनने के लिए मां श्रीदेवी उनसे क्या कहती थीं। हाल ही में एक इवेंट (मामी मूवी मेला के दौरान) पर बताया उनकी मां हमेशा कहती थीं कि सबसे पहले मन ही मन एक अच्छा इंसान बनो।

जाह्नवी ने आगे कहा, ‘मेरी मां हमेशा कहती थीं कि आप जो भी सोचते हो जो आपके दिमाग में चल रहा होता है। उसी को आप अपने दिल में भी रखते हो। वही आपके चेहरे पर भी दिखाई देता है। ऐसे में एक बेहतरीन एक्टर को मन से अच्छा होने की जरूरत होती है। अच्छा कलाकार बनने के लिए अच्छा इंसान भी होना जरूरी है। क्योंकि कैमरे में सब कैद हो जाता है।’

बता दें, कुछ वक्त पहले मैडम तुसाद म्यूज़ियम में श्रीदेवी के स्टैच्यू का उद्घाटन हुआ था। इसमें श्रीदेवी का पूरा परिवार पहुंचा था। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, और दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी इस इवेंट पर पहुंची थीं। श्रीदेवी के स्टैच्यू को देख पूरा परिवार काफी भावुक हो गया था। ऐसे में श्रीदेवी की स्टैच्यू वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। श्रीदेवी का वैक्स का पुतला मिस्टर इंडिया की हवाहवाई के रूप में सामने आया था।

गोल्डन कलर के ड्रेस में श्रीदेवी का पुतला काफी खूबसूरत लग रहा था। इस रूप में मां के पुतले को देख जाह्नवी काफी इमोशनल नजर आई थीं। जाह्नवी की कई ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं जिनमें वह मां के पुतले के हाथ को हाथ लगाती दिख रही थीं।

(और Entertainment News पढ़ें)