Janhvi Kapoor, Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी देश के कोने कोने में फैल चुकी है। कोई भी इससे सुरक्षित नहीं है, लेकिन प्रथम सुरक्षा अपने हाथ है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर भी इन दिनों अपने घर में सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। पिछले दिनों जाह्नवी के घर से 3 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे। बोनी कपूर के घर में उनके तीन नौकरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद जाह्नवी के पूरे घर को क्वारंटाइन किया गया था। फिलहाल जाह्नवी बताती हैं कि वह अभी भी अपने घर में डरी डरी घूमती हैं। यहां तक कि किचन तक जाने के लिए उऩ्हें मास्क लगाना पड़ता है औऱ ग्लव्ज पहनने पड़ते हैं।
जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया- ‘हम घर में लॉकडाउन काफी एंजॉय कर रहे थे। खुशी और पापा के साथ वक्त बिनाने का मौका बहुत कम मिल रहा था ऐसे में हम अभी काफी खुश थे। लेकिन हम तब बहुत घबरा गए जब हमें पता चला कि हमारे घर में तीन कोरोना केस सामने आए हैं। ये काफी फनी था, क्योंकि हममें से किसी ने भी कंपाउंड के बाहर भी कदम नहीं रखा था। इसलिए हम समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ।’
जाह्नवी ने बताया कि ‘अब किचन तक जाने के लिए हम मुंह पर मास्क और ग्लव्ज पहनते हैं। पापा को रात को गर्म पानी चाहिए होता है तो पहले मैं ये पहनती हूं और फिर किचन में जाती हूं। पापा घर में 3 से 4 बार गर्म पानी पीते हैं औऱ स्टीम लेते हैं। पापा अब सावधानी बरतते हैं।’
जाह्नवी ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें अब ये जिम्मेदारी लेना अच्छा लग रहा है। जाह्नवी अपने पापा को मदद भी करती हैं औऱ बहन खुशी का खयाल भी रखती हैं। जाह्नवी बताती हैं कि वह दोनों को थोड़ी-थोड़ी देर में चेक भी करती रहती हैं।