Janhvi Kapoor: धड़क फेम जाह्नवी कपूर ने एक से अधिक बार एक ही ड्रेस पहनने पर ट्रोल कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया है। अनाइता श्रॉफ अदाजानिया के चैट शो में एक ही ड्रेस पहनने को लेकर ट्रोल कर रहे लोगों के सवाल पर जाह्नवी ने कहा कि, ‘इतना पैसा नहीं कमाया कि हर रोज एक नए कपड़े पहनूं।’ ट्रोल करने वालों को लेकर जाह्नवी कहतीं हैं कि, ‘ मैं ट्रोल करने वालों से प्रभावित नहीं होतीं, जो कपड़ों में गलती खोजने की कोशिश करते हैं। आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते हैं। विशेष रूप से कपड़े को लेकर।’ ट्रोल करने वालों को याद दिलाते हुए जाह्नवी कहती हैं कि, ‘मैं अपनी आलोचना को उस वक्त गंभीरता से लूंगी यदि वह मेरे काम से जुड़ा हुआ है या फिर उसपर काम करना है। लेकिन मैं जिम के बाहर कैसी दिख रही हूं, इसपर कोई बोलता है तो यह वास्तव में मेरा काम नहीं है।’

मालूम हो कि जाह्नवी कपूर फिलहाल ‘कारगिल गर्ल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है। गुंजन ने 1999 में कारगिल से घायल सैनिकों को निकालने में मदद की थी। इस फिल्म में अंगद बेदी गुंजन के भाई अंशुमान सक्सेना के रूप में नजर आएंगे, जबकि पंकज त्रिपाठी गुंजन सक्सेना के पिता की भूमिका को निभाएंगे। यह फिल्म मशहूर प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले बन रही है और डायरेक्ट शरण शर्मा की यह डेब्यू फिल्म होगी।

जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत पिछले साल शशांक खेतान की फिल्म ‘धड़क’ से की थी। यह मराठी ब्लॉकबस्टर ‘सैराट’ की आधिकारिक रीमेक थी। एक साक्षात्कार को दौरान जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी के सलाह को भी साझा किया जो उन्होंने धड़क के दौरान दी थी। जाह्नवी ने कहा कि, ‘मां कहती थी कि सोचने से ज्यादा महसूस करो। अपना सिर नीचे रखो और काम करते जाओ। ईमानदारी से कड़ी मेहनत करो।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)