जान्हवी कपूर हमेशा से ही लाइमलाइट में रही हैं। पहले अपने माता-पिता बोनी कपूर और श्रीदेवी के कारण वह जानी जाती थीं। अब एक्टिंग करियर और खूबसूरती की वजह से जान्हवी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जान्हवी ने बताया जब वह केवल 10 साल की थीं, तब पैपराजी ने पहली बार उनकी तस्वीर खींची थी और जब उन्होंने अपनी तस्वीरें याहू के होमपेज पर देखीं, जो उन दिनों सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक थी, तो वह शॉक्ड रह गईं।
न्यूजलॉन्ड्री के साथ बातचीत में जान्हवी ने कहा कि जान्हवी ने कहा कि वह पहले अनकंफर्टेबल दिखती थीं और सज धज के तैयार नहीं रहती थीं। इसकी वजह से उनके दोस्त भी उनसे अलग-थलग रहते थे। एक्ट्रेस की मानें तो उनके दोस्तों ने उनसे दूरी बना ली थी। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वे इसे समझ पाते इसलिए उन्होंने मुझे नापसंद करना शुरू कर दिया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है? मेरे दोस्त मुझे अलग नजरिए से देखते थे, वे वैक्सिंग न करवाने के लिए मुझ पर मजाक उड़ाते थे।”
एडल्ट पेज पर मिली थी फोटो
टीन एज की बात करते हुए जान्हवी ने बताया कि उन्हें बहुत गहरा झटका लगा था। जब उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर याहू के एडल्ट पेज पर डाला गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने लगभग हर एडल्ट पेजों पर अपनी एडिट की हुई तस्वीरें देखी थी, जिन्हें देख उन्हे गहरा झटका लगा था। एक्ट्रेस की मानें तो आज की एडवांस एआई के साथ इस तरह की चीजों को और भी बढ़ावा मिल रहा है। जिसकी उन्हें काफी चिंता रहती है।
‘बवाल’ एक्ट्रेस ने साझा किया कि उन्हें बहुत कम उम्र से ही लोगों के जजमेंट का सामना करना पड़ा। यहां तक कि जब वह खुद की मर्जी से स्पॉटलाइट में आईं, तब भी लोगों ने उनपर कई तरह के सवाल खड़े किए।
टीचर्स भी कसते थे तंज
जान्हवी ने बताया कि उनके टीचर्स ने भी उनके प्रति अपना रवैया “बदल” दिया है। उसके आस-पास ऐसे कई लोग थे जिन्होंने कहा कि उसे काम करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह प्रसिद्ध है और इसके कारण उसे अजीब ताने सुनने को मिलते थे। जो उस उम्र में उन्हें समझ में नहीं आया।