दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धड़क की शूटिंग में बिजी हैं। जाह्नवी फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म ‘धड़क’ के सेट से जाह्नवी कपूर की तस्वीर सामने आई है। फोटो में जाह्नवी कपूर में श्रीदेवी की झलक दिखाई दे रही है। ग्रीन कलर की साड़ी में जाह्नवी फिल्म के किसी सीन को शूट करते हुए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग जाह्नवी और श्रीदेवी का कोलाज बनाकर फोटो शेयर कर रहे हैं। दो दिन पहले जाह्नवी कपूर 21 साल की हो गईं। उन्होंने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ एक अनाथालय में मनाया। जाह्ववी के जन्मदिन के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया भी शेयर किए गए थे।

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, जाह्नवी कपूर ने गुरुवार को एक बार फिर से बांद्रा सेंटर में अभिनेता ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग शुरू किया। हालांकि, कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं जिनमें कहा गया कि जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी के निधन के कारण एक ब्रेक लेंगी, लेकिन जाह्नवी फिल्म की शूटिंग को रोकना नहीं चाहती और वह रिलीज डेट से पहले ही फिल्म की शूटिंग को खत्म करना चाहती हैं।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि जाह्नवी और ईशान अगले कुछ दिनों तक ब्रांदा में ही फिल्म की शूटिंग करेंगे। जाह्नवी और ईशान के बीच कुछ रोमांटिक सीन भी फिल्माए जाएंगे। फिल्म के डायरेक्टर शंशाक खैतन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ”हां, हमने फिल्म की शूटिंग को दोबारा से शुरू कर दिया है। हम जल्द ही मुंबई शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लेंगे इसके बाद कोलकाता शेड्यूल की शूटिंग करेंगे।” बता दें कि फिल्म ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैरत’ से मिलती-जुलती है। फिल्म जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शूटिंग के पहले दिन जाह्नवी कपूर के साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर साथ गए थे।