जान्हवी कपूर ने मंगलवार को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। उनके साथ उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ के को-एक्टर ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने भी रेड कार्पेट पर रॉयल एंट्री ली। जान्हवी ने तरुण तहिलियानी के डिजाइन किए गए ब्लश पिंक आउटफिट पहना था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनका ये आउटफिट काफी खास था, क्योंकि इसे बनारस में हाथ से तैयार किया गया था। बनारस जो एक एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला भारतीय शहर है। जान्हवी का आउटफिट इंडियन लहंगे की तरह था, जिसमें सिर पर घूंघट भी था। ये पारंपरिक होन के साथ-साथ मॉडर्न आउटफिट था।
जान्हवी को देख फैंस को श्रीदेवी की याद आ गई। 1990 में श्रीदेवी की एक ऐसे ही लुक में फोटो आई थी और अब जान्हवी का लुक भी बहुत हद तक अपनी मां की तरह लग रहा है। श्रीदेवी का वो ग्लैमरस लुक कथित तौर पर जेरेक्सेस भथेना ने तैयार किया था, जो 90 के दशक में कई बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए डिजाइन करने के लिए जाने जाते थे। आप भी देखें तस्वीर…
जान्हवी के साथ फिल्म निर्माता करण जौहर भी कान्स पहुंचे। बता दें कि जान्हवी और ईशान की ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर कान्स के प्रतिष्ठित अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में होने वाला है। इस मौके पर निर्देशक नीरज घायवान भी मौजूद थे और उन्हें होटल से हाथ में हाथ डाले निकलते हुए देखा गया।
वोग इंडिया के अनुसार, जान्हवी का पहनावा डिजाइनर तरुण तहिलियानी का बनाया गया एक खास आउटफिट है, जिसे रियल टिशू फैब्रिक से बनाया गया है। उनकी लॉन्ग कस्टम-मेड स्कर्ट और कोर्सेट टॉप बनारस में बुने गए थे, और सिल्हूट को “हैंड-क्रशिंग से जोड़ा गया है।
इस इवेंट के लिए जान्हवी को रिया कपूर ने स्टाइल किया था। लहंगे के सॉफ्ट ब्लश पिंक कलर पैलेट में जान्हवी इंडियन राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। मैचिंग ड्रेप उनके कंधे पर घूंघट की तरह था, इसके साथ उन्होंने प्लेटेड स्कर्ट पहनी थी। जो कान्स 2025 ड्रेस कोड ‘नो न्यूडिटी पॉलिसी’ पर बेस्ड थी। जान्हवी ने लेयर्ड पर्ल नेकलेस, छोटे झुमके और फूलों की माला से अपने लुक को पूरा किया। उनके बालों को एक स्लीक लो बन में बांधा गया था और उन्होंने अपने मेकअप को डेवी लाइट पिंक टोन और विंग्ड आईलाइनर से पूरा किया।
ईशान खट्टर ने गौरव गुप्ता की एक कस्टम ड्रेस पहनी थी, जो गुप्ता की सिग्नेचर स्ट्रक्चर्ड स्टाइल वाली ब्लैक ट्राउजर के साथ एक रिच टेक्सचर्ड मैरून वेलवेट कोट था। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ लुक को पूरा किया। उन्हें जान्हवी को रेड कार्पेट पर चलने में भी मदद करते देखा गया।