Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले कुछ शॉट्स और रश जाह्नवी की मॉम श्रीदेवी ने भी देखे थे। जाह्नवी अपनी पहली फिल्म को लेकर ईमानदारी से कहती हैं कि उनकी एक्टिंग में काफी कमियां थीं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस एक एक कर उन कमियों को गिनवाती भी हैं। जाह्नवी कहती हैं कि आगे आने वाले प्रोजेक्ट्स में वह नहीं चाहेंगी कि ऐसी गलतियां वह फिर करें। नहीं तो  वह अपना सामना बांध कर सीधा तिरुपति जाना चाहेंगी। जाह्नवी कहती हैं कि इसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं ताकि वह अपनी आगे आने वाली फिल्मों को बेहतर तरीके से शूट कर सकें।

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी कहती हैं- ‘मुझे लगता है आने वाली फिल्मों से मैं दोबारा डेब्यू करने जा रही हूं, क्योंकि अब मैं बिलकुल अलग इंसान हूं। मुझे लगता है कि धड़क के वक्त में मेरे पास अपनी परफॉर्मेंस को देखने और गौर करने की शक्ति आ गई, कि किन चीजों की कमी पेशी है या किन बातों का मुझे आगे ध्यान रखना है और आगे काम करना है।’

एक्ट्रेस ने डिटेल में बताया- ‘वह था जैसे- कॉन्फिडेंस, मेरी भाषा, कहीं कही मैं बिलकुल स्टिफ नजर आई, हालांकि इससे बाद भी मैंने काफी ईमानदारी लाने की कोशिश की इसमें। मुझे लगता है कि फिल्म में जिस तरह का इमोशन चाहिए था वह था वहां लेकिन टेक्निकल चीजों की वजह से, जिसकी मुझे समझ नहीं थी वहां कमी लगी मुझे। मैं अपने बारे में इतना सब बोल रही हूं …। मुझे लगता है कि मैं स्क्रीन पर बहुत ही ज्यादा ईमानदार लग रही हूं।’

जाह्नवी ने कहा- ‘बहुत लोगों ने मेरे काम को सराहा, क्रिटिसाइज किया। उन सारे कमेंट्स और बाकी चीजों ने मुझे बहुत मदद की। सच कहूं तो मैं खुश हूं क्योंकि मैंने बहुत पुश किया खुद को इसके लिए। ‘गुंजन सक्सेना’ और ‘रुहअफ्जा’ के लिए भी मैंने उतना दिया है, जितना मैं कर सकती थी। नहीं तो मैं अपना बैग पैक करती औऱ तिरुपति शिफ्ट हो जाती। मैंने अपने आप को निचोड़ दिया पूरी तरह से।’