Janhvi Kapoor On Bawaal Casting: बॉलीवुड एक्ट्रेस और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही इसका ट्रेलर वीडियो लॉन्च किया गया। इस लॉन्चिंग के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने इस बीच ये भी बताया कि उन्हें मूवी में खुद को कास्ट करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। यहीं तक कि एक्ट्रेस मेकर्स के पीछे पड़ गई थीं। तब जाकर कहीं उनका इसके लिए ऑडिशन लिया गया था।
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन (Janhvi Kapoor-Varun Dhawan) की फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) का ट्रेलर दुबई में लॉन्च किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर दिलचस्प बातें की। उन्होंने इस मूवी के लिए सच में ही बवाल काट दिया था। उन्होंने इवेंट में बताया कि ‘वो हर दिन खुद को चिकोटी काटती रही थीं ताकि उन्हें सभी के साथ काम करने का मौका मिल सके। क्योंकि वो इसे खुद के लिए बड़ा मौका मानती हैं।’ जान्हवी बताती हैं कि उन्होंने फिल्म में खुद का कास्ट करने के लिए मेकर्स को खूब मनाने की कोशिश की। इसके लिए एक्ट्रेस ने उनका पीछा किया। नितेश और साजिद नाडियाडवाला का उन्होंने फिल्म में ऑडिशन के लिए पीछा किया।
नाडियाडवाला के ऑफिस में घुस गई थीं जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ‘बवाल’ के लिए इतनी एक्साइटेड थीं कि वो साजिद नाडियाडवाला का पीछा करते-करते उनके पीछे ऑफिस तक में घुस गई थीं। वो एक्ट्रेस के इस स्ट्रगल को देखकर काफी हैरान रह गए थे। साजिद ने इस किस्से के बारे में बताया कि ‘उनका इनबॉक्स जान्हवी के मैसेजेस से भरा रहता है, जिसमें लिखा था कि उनका ऑडिशन ले लें। लेकिन बाद में वो नितेश के साथ रहीं। एक बार जब जान्हवी को ये फिल्म मिल गई तो कभी उनके ऑफिस में नहीं गईं।’ साजिद एक्ट्रेस के इस स्ट्रगल की जमकर तारीफ की।
मेकर ने की वरुण और जान्हवी की तारीफ
इसके अलावा साजिद नाडियाडवाला ने जान्हवी कपूर और वरुण धवन की खूब तारीफ की। उन्होंने माना कि ऐसे एक्टर्स के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं रहा है। उन्होंने उन पर गर्व जताया कि जिस मौसम में इसकी शूटिंग की गई है इसमें कोई भी कैंसिलेशन नहीं हुआ है। बहरहाल, अगर फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो इसे 21 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
