बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr And Mrs Mahi) को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो दूसरी बार राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। इसके पहले एक्ट्रेस को राजकुमार के साथ फिल्म ‘स्त्री’ में देखा गया था। ऐसे में अब एक बार फिर से फैंस उनकी केमिस्ट्री को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। जान्हवी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। अब इसी बीच उन्होंने पंकज त्रिपाठी को लेकर खुलासा किया है कि वो उनकी बड़ी फैन रही हैं और उनके साथ काम करने के लिए उन्होंने मन्नत तक मांगी थी। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने पंकज को लेकर क्या कुछ कहा।
साल 2018 से फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ आठवीं मूवी है। ऐसे में वो हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए द लल्लनटॉप पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मूवी ‘गुंजन सक्सेना’ के शूटिंग के किस्से को याद किया और पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। दरअसल, इस इंटरव्यू में जान्हवी कपूर से ऐसे एक्टर का नाम बताने के लिए कहा गया था, जिसके साथ काम करना उनकी विश लिस्ट में था। इस पर उन्होंने पंकज त्रिपाठी का नाम लिया।
पंकज के लिए मांगी मन्नत, छोड़ा था नॉन वेज
पंकज त्रिपाठी को लेकर जान्हवी कपूर ने बताया कि ‘गुंजन सक्सेना’ के सेट पर सभी लोग इस बात को अच्छी तरह से जानते थे कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। एक्ट्रेस पंकज का नाम सुनते हैं पागलों की तरह बिहेव करने लगती थीं। उन्होंने मन्नत तक मांग ली थी कि पंकज इस फिल्म के लिए हां कर दें। यही नहीं, एक्ट्रेस ने 10-12 दिनों के लिए नॉनवेज तक खाना छोड़ दिया था और पूरी तरह से शाकाहारी बन गई थीं। इस बीच जब जान्हवी को ये पता चला कि पंकज ने फिल्म के लिए हां कर दिया है तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और वो खुशी के मारे कूद पड़ीं।
जान्हवी के पिता बने थे पंकज त्रिपाठी
आपको बता दें कि फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में पंकज त्रिपाठी ने जान्हवी कपूर के पिता का रोल प्ले किया था। वहीं, जान्हवी ने कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाली पायलट गुंजन सक्सेना का रोल निभाया था। एक पिता होने के नाते पंकज ऑनस्क्रीन बेटी को पायलट बनने के लिए काफा सपोर्ट करते दिखे थे। इस दौरान इंटरव्यू में दोनों एक्टर्स ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की थी।
कब रिलीज होगी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’?
जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज की बात की जाए तो ये 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसमें राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। ये एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है।
