Janhvi Kapoor Fan Emotional Letter: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रूही आफजा’ की शूटिंग मनाली में कर रही है। वहीं शूटिंग के दौरान जाह्नवी को उनके नन्हे फैन्स ने स्पेशल तोहफा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनाली के स्थानीय बच्चों को जब जानकारी हुई कि जाह्नवी कपूर यहां पर शूटिंग कर रही हैं तो उन्होंने उनके होटल के बाहर एक खत छोड़ा। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जाह्नवी के होटल के बाहर लगे खत में लिखा था- ‘रूही आफजा, जाह्नवी मैम हम आपसे जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं। हम आपके बहुत बड़े फैन हैं।  हम बच्चे आपसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। वहीं लेटर में कई बच्चों के नाम लिखे हुए हैं।’ जाह्नवी कपूर के फैन क्लब ने लेटर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- जाह्नवी कपूर के लिए मनाली के एक नन्हे फैन्स की ओर से खास खत। वायरल हो रहे इस खत पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि नन्ही फैन बेशक जाह्नवी से मिल पाएगी।

हार्दिक मेहता के निर्देशन में बन रही ‘रूही आफजा’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव और वरूण शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल अदा करेंगी। रूही और अफसाना उनके किरदारों के नाम होंगे। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान फिल्म की कास्ट से गदगद हैं। दिनेश ने कहा था, ”हमें ऐसे सितारे चाहिए थे जो अपने किरदार को अपना सकें। राजकुमार और वरुण कमाल के सितारे हैं। कॉमेडी में उनकी महारथ है। फीमेल लीड में हमें ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जो अलग किरदारों को अदा कर सके, जाह्नवी इसके लिए परफेक्ट हैं।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)