Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम ऑफीशिल अकाउंट से फैंस के साथ शेयर की है। लोग इस फोटो को देख कर रिएक्ट करते दिख रहे हैं। जाह्नवी इस तस्वीर में एक विदेशी मॉडल के साथ दिखाई दे रही हैं। जाह्नवी यहां किस के बारे में बात करती नजर आती हैं। जाह्नवी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- ‘अ किस। किस एक प्रतीक है एकता का। जो प्यार की शुद्धता, कोमलता और प्रकृति को दर्शाता है। दो लोगों के बीच का बॉन्ड जिनके सपने लगभग एक से होते हैं। वह उसे ऐसे दर्शाने से नहीं डरते।’

तस्वीर में दोनों के दरमियां काफी नजदीकियां दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने येलो हाईनेक पेहना हुआ है वहीं लड़के ने आसमानी रंग की टी शर्ट पहनी है। इस तस्वीर में जाह्नवी लड़के के साथ बाहों में बाहें डाले रोमांटिक अंदाज में खड़ीं पोज देती दिख रही हैं।

लेकिन जाह्नवी के फैंस को उनका ये पोज बिलकुल भी पंसंद नहीं आ रहा है। फैंस लगातार उनकी इस तस्वीर पर कमेंट किए जा रहे हैं। विदेशी लड़के पर जाह्नवी के फैंस बरस रहे हैं। जाह्नवी से पूछा जा रहा है कि ‘जाह्नवी ये तुम्हारे इतने नजदीक क्या कर रहा है?’ तो कोई कहता- ‘ओए दूर हट’।

किसी ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘अबे हम इंडिया वाले मर गए थे क्या?’ तो किसी ने कहा- ‘कुछ ज्यादा ही नहीं हो रहा है?’ कोई बोला- अच्छा फिरंगी के साथ हो अब। जाह्नवी का एक फैन कहता- ‘हमारी बहन से दूर हट।’ कोई लड़के का मजाक उड़ा कर कहता- ये मरीज कौन है? ऐसे में जाह्नवी के फैंस कभी इमोशनल तो कभी गुस्से में नजर आए। लेकिन कुछ फैंस समझाते दिखे कि ये सिर्फ एक प्रमोशनल एक्टिविटी है जाह्नवी यहां एक्ट कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/B6IDzItlK-P/

जाह्नवी के फैंस इस तस्वीर को देख कर रिएक्ट कर रहे और भड़कते दिख रहे हैं। एक यूजर तो लिखता- ‘बस करो यार हद है इंसानियत ही खत्म कर रहे हो बॉलीवुड।’ तो कोई पूछता नजर आया- ‘ये कौन है?’ एक फैन टूटे दिल के साथ कहता- ‘इंडिया के लड़के मर गए थे जो गोरे संग से चिपकी हो।?’ खबरें हैं कि जल्द ही जाह्नवी कपूर अब साउथ एक्टर Vijay Deverakonda के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) डायरेक्ट करेंगे।

\

जाह्नवी अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। करण जौहर की धड़क से शुरुआत करने वालीं जाह्नवी अब फिल्म गुलशन सक्सेना, द कारगिल गर्ल, रूह-अफ-जा और दोस्ताना 2 में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा जाह्नवी कपूर ने वेब दुनिया में भी हाथ आजमाना शुरू कर दिया है।

नेटफ्लेक्स की अपकमिंग सीरीज घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories) में जाह्नवी दिखाई देंगी। यह एक शॉर्ट फिल्म है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म को जोया, अनुराग कश्यप, करण जौहर और दिबाकर बेनर्जी बना रहे हैं। 1 जनवरी 2020 में यह दर्शकों के सामने आएगी।