Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में जाह्नवी अपनी कमर लहराती दिख रही हैं। जाह्नवी दरअसल अपनी एक दोस्त के साथ बेली डांस कर रही हैं। उनकी दोस्त ही उनकी बेली डांस ट्रेनर (Namrata Purohit) हैं जो उन्हें कमर चलाना सिखा रही हैं। जाह्नवी का ये वीडियो हर तरफ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में छाया हुआ है। जाह्नवी के एक फैनक्लब ने इस वीडियो को बाकी फैंस के साथ शेयर किया है।
इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया है, जिसमें इस बारे में क्लेम किया जाता है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पहले शेयर किया गया था। लेकिन बाद में इसे डिलीट भी कर दिया गया था। हालांकि इस वीडियो को सेव कर लिया गया था। बाद में ये वीडियो फैनक्लब को मिला और उन्होंने इसे अपलोड कर दिया।
कैप्शन में लिखा है- थैंक यू सो मच्छ। आप बेस्ट हो नमृता (अपलोडर)। आपने इस वीडियो को बेशक डिलीट कर दिया। लेकिन आरके ने इसे सेव कर लिया। बल्कि आज ही सुबह उसने मुझे ये दिया। साथ ही उसने मुझे बहुत सारी अनसीन तस्वीरें भी दीं। और जाह्नवी के बारे में क्या कहूं??वह हमेशा बेस्ट ही होती हैं।’
बता दें, जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। माना जा रहा है कि जाह्नवी इस वीडियो में जो डांस कर रही हैं वह भी उनकी अपकमिंग फिल्म के किसी गाने की तैयारी है। जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म RoohiAfza की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म कर चुकी हैं। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका जाह्नवी के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।