Janhvi Kapoor and Ishaan Khatter dating rumors React Boney Kapoor: ‘धड़क’ स्टार्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के रिलेशनशिप की अफवाहें बीते कुछ समय से उड़ रही हैं। हालांकि जाह्नवी और ईशान ने अभी तक इस मामले पर खुलकर नहीं बोला है। लेकिन पहली बार फिल्ममेकर बोनी कपूर ने बेटी जाह्नवी के ईशान संग रिश्ता होने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। बोनी ने कहा कि वह ईशान-जाह्नवी की दोस्ती का सम्मान करते हैं।

दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ईशान अक्सर कपूर हाउस में जाते रहते हैं और जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं। हालांकि बोनी कपूर ने इन खबरों को सिरे के खारिज कर दिया है। स्पॉटबॉय.कॉम से बातचीत में बोनी ने कहा, ”हां, ईशान और जाह्नवी ने एक साथ फिल्में की हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। मैं अपनी बेटी और ईशान संग उसकी दोस्ती का सम्मान करता हूं।”

कपूर परिवार के एक करीबी ने भी जाह्नवी और ईशान के रिलेशनशिप पर बोनी कपूर की मुहर लगने की खबरों को नकार दिया है। सूत्र का कहना है कि ईशान फिल्म धड़क की रिलीज के बाद से जाह्नवी के घर नहीं आए हैं। करीबी के मुताबिक, ”ईशान ‘धड़क’ फिल्म की रिलीज के बाद कभी भी जाह्नवी के घर नहीं आए हैं। ईशान-जाह्नवी के बीच दोस्ती के अलावा और कुछ भी नहीं है।”

बी-टाउन में ऐसी चर्चा है कि ईशान-जाह्नवी को तेलुगू की हिट फिल्म ‘कामरेड’ के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया गया है। हालांकि करण जौहर की ओर से अभी भी कुछ साफ नहीं हुआ है। करण के मुताबिक, वह अभी भी फिल्म की कास्ट की तलाश कर रहे हैं। करियर की बात करें तो जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में ‘कारगिल गर्ल’ और ‘रूह-आफ्जा’ हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)