अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर ने खासा तारीफे बटोरी थी। जहां जाह्नवी ने जहां इशान खट्टर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की थी वहीं अब वह इशान के साथ पहली बार स्टेज शेयर करती नज़र आएंगी। जाह्नवी कपूर धड़क के को-स्टार इशान खट्टर के साथ पहली बार स्टेज पर जलवा बिखेरती नज़र आ रही हैं। लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स 2018 की स्टेज पर दोनों स्टार्स ने एक शानदार परफॉर्मेंस दी। लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स का आयोजन डोम, एनएससीआई(मुंबई) में बीती रात हुआ है। जाह्नवी और इशान के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे है।

अवॉर्ड इवेंट में बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां मौजूद रही। अवॉर्ड शो के कुछ वीडियो इंटरनेट पर देखे जा रहे हैं। देखिए जाह्नवी और इशान के डांस का यह वीडियो।

जाह्नवी ने इस इवेंट में Reem Acra का डिजाइन किया हुआ व्हाइट गाउन पहना था जिसके साथ उन्होंने मैसी बन बनाया हुआ है। साथ ही उन्होंने गाउन के मैचिंग के फ्लोवर डिजाइन के ईयरिंग पहने थे। देखें तस्वीरें

इशान खट्टर ने अवॉर्ड शो में ब्लैक शूट पहना था जिस पर ब्लू स्ट्रिप्स थी। रेड कार्पेट पर इशान ने अपनी मां नीलिमा अज़ीम के साथ तस्वीरें खिंचवाई।

स्टेज परफॉर्मेंस के अलावा जाह्नवी कपूर को एमर्जिंग ब्यूटी ऑफ द ईयर कैटेगरी का लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स मिला।

इसके अलावा, ऐशवर्या राय नेको भी अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड रिसीव करते वक्त ऐशवर्या ने श्रीदेवी को याद किया और कहा, “हम सभी आपको याद करते हैं।” इसके अलावा उन्होंने सभी को धन्यवाद किया।