इस वक्त ‘बॉर्डर 2’ जितनी चर्चा में है, उतनी ही चर्चा वरुण धवन के काम की हो रही है। जहां पहले उन्हें ट्रोल किया जा रहा था, वहीं अब उनके अभिनय को सराहा जा रहा है। वरुण धवन के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है, दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ही उनके काम को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच उनकी को-एक्ट्रेस और दोस्त जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।
सिनेमाघर के अंदर से एक तस्वीर शेयर करते हुए जान्हवी ने बताया कि फिल्म का अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा, खासतौर पर वरुण धवन का अभिनय उन्हें गहराई से प्रभावित कर गया। अपनी पोस्ट के कैप्शन में जान्हवी कपूर ने वरुण धवन और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देते हुए लिखा, “मुझे तुम पर बहुत गर्व है वरुण धवन। तुमने कमाल कर दिया। रोंगटे खड़े हो गए। और पूरी टीम—क्या जबरदस्त अनुभव रहा!”

आलिया भट्ट ने भी की तारीफ
अपने दोस्त और को-एक्टर वरुण धवन के लिए आलिया भट्ट ने भी खास नोट लिखा है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लिखा, “इतनी खूबसूरत फिल्म… @anurag_singh_films पूरी कास्ट ने कमाल का परफॉर्मेंस दिया है!!!!! @iamsunnydeol @diljitdosanjh @ahan.shetty @sonambajwa @monasingh @medhaarana।”

इसके बाद आलिया ने अपने दोस्त वरुण धवन की तारीफ करते हुए लिखा, “और मेरे प्यारे दोस्त ने तो कमाल ही कर दिया है!!! हर एक फ्रेम में अपना दिल और जान झोंकते हुए वही किया है, जो वह सबसे बेहतर करते हैं। तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं @varundvn — साल की क्या जबरदस्त शुरुआत है!”
करण जौहर ने भी की तारीफ
इनसे पहले फिल्ममेकर करण जौहर भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने ‘बॉर्डर 2‘ और ‘धुरंधर’ दोनों फिल्मों की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, “लगातार आई दो बड़ी हिंदी फिल्मों की मेगा सफलता एक ही बात साबित करती है… बॉलीवुड वापस आ गया है। नकारात्मक बातें करने वाले अब पतंग उड़ाएं। जब फिल्में दर्शकों के दिल को छूती हैं, तो हर ‘धुरंधर’ उत्कृष्टता की सीमाएं लांघ देता है।”
यह भी पढ़ें: क्या धुरंधर की सफलता को भुनाने के लिए रखा गया ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना का कैमियो, भूषण कुमार ने दिया जवाब
‘बॉर्डर 2’, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस वॉर ड्रामा फिल्म को गणतंत्र दिवस का फायदा हुआ और इसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। 4 दिनों में ये फिल्म 181.72 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
