बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट रियलिटी शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों उनके कई इंटरव्यू चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उनके किए गए दावों को सच साबित करते हुए दिखाया गया है। इस बीच तान्या की मिमिक्री करने वाली जेमी लीवर सुर्खियों में आ गई हैं। सवाल खड़ा होता है कि तान्या की मिमिक्री करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान क्यों करना पड़ा?
कॉमेडी और मिमिक्री की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जेमी लीवर इस बार तान्या मित्तल के फैंस के निशाने पर आ गई। बिग बॉस 19 फेम तान्या के फैंस ने जेमी लीवर को खूब ट्रोल किया। इतना सब झेलने के बाद जेमी ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है।
बता दें कि जेमी ने सोशल मीडिया पर क्रिएटर और बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल की आवाज, स्टाइल और इमोशंस को कॉपी करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। जहां कुछ दिलचस्प को यह वीडियो अच्छा लगा, तो तान्या के फैंस को उनकी वीडियो पसंद नहीं आई। तान्या के समर्थकों ने इसे बिल्कुल संवेदनहीन और ओवरड्रामैटिक बताते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बन गया कि जेमी को हर पोस्ट पर नकारात्मक कमेंट्स मिल रहे थे।
ट्रोलिंग का सामना करने के बाद अब जेमी लीवर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने जरूरी फैसले के बारे में बताया। उनका कहना है कि हर कंटेंट सभी को पसंद आए ऐसा जरूरी नहीं होता है। लेकिन कुछ अनुभव इंसान को अंदर से हिला देते हैं। जेमी लीवर ने आगे बताया कि उन्हें खुद को समझने, ठीक होने और संतुलन बनाने के लिए थोड़ा समय चाहिए। इसके साथ उन्होंने घोषणा कर दी कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही है। हालांकि, उन्होंने इस बात की सफाई दी कि यह मंच उनसे छीना नहीं गया है और वे फिर से वापसी करेंगी। उनका मन और मोटिवेशन फिर से पहले जैसा हो जाएगा।
