बैंकॉक में इन दिनों मिस यूनिवर्स 2025 ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। दुनियाभर के अलग-अलग देशों से कई मॉडल्स यहां हिस्सा ले रही हैं। भारत से मानिका विश्वकर्मा ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। इस बीच एक हादसे की खबर सामने आ रही है।
जमैकन मॉडल गेब्रियल हेनरी मिस यूनिवर्स 2025 के मंच से नीचे मुंह के बल गिर गईं। वो जज के सामने परफॉर्म कर रही थीं और अचानक गिर गईं, जिससे उन्हें काफी चोटें आ गईं। उन्हें तुरंत स्ट्रेचर के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया।
वीडियो में गेब्रियल पीले गाउन में स्टेज पर कॉन्फिडेंस के साथ चलती हुई दिखती हैं, वो आगे बढ़ रही होती हैं मगर उनका पैर स्टेज से नीचे चला गया। उन्हें लगा कि आगे स्टेज है मगर वो नीचे गिर गईं, उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया और सीट से उठकर उन्हें देखने लगा। तुरंत मेडिकल टीम आई और उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल ले जाया गया।
ऑफिशियल्स ने कन्फर्म किया है कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं और उनकी देखभाल की जा रही है।
