Jalebi Box Office Collection Day 3: रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा की फिल्म ‘जलेबी’ बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। इस फिल्म के साथ ही वरूण मित्रा ने अपने करियर की शुरूआत की वहीं रिया चक्रवर्ती अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ‘मेरे डैड की मारूती’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब एक्ट्रेस जलेबी में लीड किरदार निभा रही हैं। महेश भट्ट और विशेष फिल्म्स की इस पेशकश को पुष्पदीप भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को साक्षी भट्ट के साथ मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में पुरानी दिल्ली की गलियों में घूमने आई लड़की को उसके टूरिस्ट गाइड से प्यार हो जाता है। लड़की नादानिय़ों भरी हुई है। लड़के के प्यार में वह कब गिर जाती है वह खुद नहीं जानती। वह लड़के को प्रपोज कर देती है और दिल्ली में ही रहने लगती है। लेकिन एक मोड़ आता है जब दोनों अपनी शादी तोड़ देते हैं।
दर्शकों ने फिल्म में नयेपन की कमी महसूस की। क्रिटिक्स के मुताबिक लव स्टोरी की थीम पर बनी फिल्में पहले भी आ चुकी है। ऐसे में दर्शकों ने फिल्म में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपए ही कमाए। इसके अलावा फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 40 लाख का बिजनेस किया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन भी खास बिजनेस नहीं किया है और रिलीज़ के तीसरे दिन फिल्म की कमाई 2-3 करोड़ के बीच में ही रह गई है।
गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ गोविंदा की फिल्म ‘फ्रायडे’ और काजोल की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ भी रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म ‘जलेबी’ के पहले दिन के कलेक्शन पर भी फर्क पड़ा। वहीं इससे पहले रिलीज हुई फिल्में- सुई धागा, लवयात्री और अंधाधुन अभी तक थिएटर में जमी हुई हैं। जिसका सीधा असर फिल्म जलेबी के कलेक्शन पर पड़ा।