तमिल एक्टर-डायरेक्टर जी मरिमुथु जिन्होंने हाल ही में रजनीाकांत के साथ फिल्म ‘जेलर’ में काम किया था, उनका निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अचानक हुई मरिमुथु की मौत से हर कोई सदमे में हैं। उनकी उम्र 58 साल थी और एक टीवी शो की डबिंग करते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया।
रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने टीवी शो Ethir Neechal की डबिंग करते वक्त बेहोश होकर गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जी मरिमुथु के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
जी मरिमुथु एक एक्टर और बेहतरीन डायरेक्टर थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। सबसे पहले उन्हें साल 1999 में आई फिल्म Vaali में बतौर सपोर्टिंग एक्टर देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में वह रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे। इसके अलावा मरिमुथु ने धनुष और सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में भी काम किया है।
साउथ इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने मरिमुथु की तस्वीर शेयर कर उनके निधन की खबर देते हुए शोक प्रकट किया है।
उन्होंने लिखा, “जी मरिमुथु जिन्हें हाल ही में ‘जेलर’ मूवी में देखा गया था,उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया है।” सन पिक्चर्स ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। इसमें लिखा है, “शोक! आपका कार्य त्रुटिहीन और अपूरणीय रहा है। शांति में आराम करो #मारीमुथु।”