पाताल लोक वेब सीरीज में इंस्पेक्टर हाथीराम के रोल में अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद कर लेने वाले एक्टर जयदीप अहलावत के पिता दयानंद अहलावत का निधन हो गया है। एक्टर के पिता ने मंगलवार, 14 जनवरी को आखिरी सांस ली। जयदीप को जैसे ही निधन की जानकारी मिली वो तुरंत हरियाणा पहुंच गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें परेशान हालत में देखा गया। जयदीप के पिता का अंतिम संस्कार हरियाणा में उनके होम टाउन में होगा।
जयदीप अहलावत की टीम ने की निधन की पुष्टि
जयदीप की टीम ने स्टेटमेंट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ”हमें जयदीप अहलावत के प्यारे पिता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। वे अपने परिवार और प्यार से घिरे हुए थे और अब स्वर्ग सिधार गए। जयदीप और उनका परिवार इस कठिन समय में गोपनीयता का अनुरोध करता है क्योंकि वे अपने गहरे नुकसान से उबर रहे हैं। हम आपकी समझदारी और प्रार्थनाओं के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।”
क्या करते थे जयदीप अहलावत के पिता?
जयदीप अहलावत के पिता स्कूल मास्टर थे, जो रिटायर हो चुके थे। जयदीप अहलावत की मां भी स्कूल टीचर हैं। जयदीप ने बताया कि उनके एक्टिंग के सफर में पिता ने साथ दिया था।
जयदीप अहलावत को पिता से लगता था डर
जयदीप अहलावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने पिता से बहुत डर लगता था, उन्हें पिता की कार या कोई सामान चाहिए होता था तो वो अपनी बहन का सहारा लेते थे। हालांकि जयदीप ने बताया कि वो उनकी फिक्र करते थे।
पाताललोक 2 में नजर आने वाले हैं एक्टर
पाताल लोक की सफलता के बाद एक्टर जयदीप अहलावत अब पाताललोक 2 में नजर आने वाले हैं। 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर आप ये सीरीज देख पाएंगे।
