कन्नड़ सिनेमा के दमदार एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘कांतारा’ से बॉक्स ऑफिस का सारा आयाम ही बदल दिया था। छोटे बजट की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था। इसमें ऋषभ की एक्टिंग की सभी ने जमकर तारीफ की थी। ऐसे में अब दिवाली के मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जय हनुमान’ का ऐलान किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। देखिए…

दरअसल, दिवाली के मौके पर ऋषभ शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जय हनुमान’ की तस्वीर को शेयर किया है। इसे शेयर कर उन्होंने फैंस की दिवाली को खास बना दिया है। ‘जय हनुमान’ का निर्माण मैत्री प्रोडक्शन की ओर से किया जा रहा है। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करने के साथ ही लिखा गया है, ‘वचनपालनं धर्मस्य मूलम्।’ सोशल मीडिया पर सामने आई पहली झलक में देखने के लिए मिल रहा है कि ऋषभ शेट्टी श्रीराम की मूर्ति को हाथ में लिए नजर आ रहे हैं और उनकी भक्ति में लीन दिख रहे हैं। उनका हनुमान का गेटअप कमाल का लग रहा है। लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इसमें कई सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने कमेंट्स किए हैं।

लगे ‘पवन पुत्र हनुमान’ के नारे

अगर ‘जय हनुमान’ के पोस्टर पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लिखा, ‘पवन पुत्र हनुमान की जय।’ वहीं, फैंस ने भी कमेंट्स किए। कइयों ने तो फिल्म की रिलीज डेट तक पूछी। एक बात तो साफ है कि लोग फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इसकी रिलीज डेट को जानने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

‘हनुमान’ के बाद ‘जय हनुमान’ पर नजर

गौरतलब है कि ‘जय हनुमान’ प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) का एक अहम प्रोजेक्ट है। फिल्म ‘हनुमान’ की अपार सफलता ने इसे और भी खास बना दिया है, क्योंकि इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया था। सिनेमाघरों के बाद ही फिल्म ने ओटीटी पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब सबकी निगाहें ‘जय हनुमान’ पर टिकी हुई हैं। देखना होगा कि फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है।

नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड

ऋषभ शेट्टी का असली नाम प्रशांत शेट्टी है। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम ऋषभ कर लिया था और फैंस उन्हें इसी नाम से जानते हैं। वो एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर भी हैं। वो कन्नड़ सिनेमा का भी जाना माना नाम हैं। वो अपनी फिल्मों के लिए तीन नेशनल अवॉर्ड तक जीत चुके हैं।

screen

आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी फिल्मों में आने से पहले पानी की बोतलें बेचा करते थे। उनका स्ट्रगल काफी रहा है। उन्होंने होटल तक में काम किया था। अगर ये खबर आपको अच्छी लगी तो पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

E