बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टार डॉटर्स में शुमार है। जाह्नवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग को खत्म कर चुकी हैं, खबरों की मानें तो वह कुछ दिनों में फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगी। इसी दौरान जाह्नवी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह रिसेप्शनिस्ट की तरह नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। इसके साथ ही कैटरीना ने लिखा जिम में एक प्यारी सी नई रिसेप्शनिस्ट आई है। तस्वीर में जाह्नवी कॉल रिसीव करते हुए नजर आ रही हैं। कैटरीना ने पोस्ट में जाह्नवी को भी टैग किया है।

कैटरीना कैफ फिटनेस को लेकर काफी जागरुक हैं और वह पिछले कई सालों से फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला से ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके अलावा यास्मीन को भी जाह्नवी के साथ देखा जा चुका है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जाह्नवी भी यास्मीन से ही ट्रेनिंग ले रही हैं। जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर बॉलीवुड जगत में धर्मा प्रोड्क्शन की फिल्म ‘धड़क’ से खदम रखने जा रही हैं। फिल्म में जाह्नवी और ईशान खट्टर की जोड़ी नजर आएगी। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म धड़क 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धड़क नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म सौराठ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। वहीं कैटरीना कैफ अप-कमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में कैटरीना के साथ आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख नजर आएंगी। इसके अलावा आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जीरो’ में भी कैटरीना नजर आएंगी। फिल्म में कैटरीना ने अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की है।

https://www.jansatta.com/entertainment/