जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत ‘धड़क’ से की थी और पहली ही फिल्म उन्हें करण जौहर जैसे नामी निर्माता के साथ करने को मिली। इस फिल्म में इनके साथ ईशान खट्टर भी नजर आए थे। हाल ही में जाह्नवी कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट के रूप में नजर आ रही हैं। यह फोटो जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म में उनके किरदार की है। दरअसल जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म में फ्लाइट लेफ्टिनेंट का किरदार निभा रही हैं और यह फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

बता दें कि गुंजन सक्सेना 1999 में हुई कारगिल युद्ध की पहली भारतीय महिला आईएएफ पायलट अधिकारी थीं जिन्होंने युद्ध के दौरान ना सिर्फ घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी बल्कि दुश्मनों का भी डटकर सामना किया था। इसी युद्ध के दौरान गुंजन सक्सेना की मौत हो गई थी। इस बहादुरी के लिए गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्नवी कपूर इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Br2IHZTggVB/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि 2019 में जाह्नवी कपूर और भी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं और ऐसा लग रहा है कि यह साल उनके लिए एक बड़ी सौगात लाने वाला है। एक तरफ उनके पास करण जौहर की फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक है, तो दूसरी तरफ ‘तख्त’ जिसके निर्माता भी करण जौहर ही हैं। ‘तख्त’ में जाह्नवी कपूर के साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, अनिल कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगें। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में रणवीर सिंह दारा शिखोव और विक्की कौशल औरंगजेब का किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। ‘तख्त’ 3 मई 2020 में रिलीज होने वाली है।