लंबे समय तक अपने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी बनाए रखने के बाद फाइनली ने रणबीर कपूर ने अपने और कैटरीना कैफ के रिश्ते पर खुल कर बोला है। राजीव मसंद के साथ चल रहे एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने कहा, यह रिश्ता बेमतलब की अफवाहों, खबरों और बातों के चलते पंक्चर हुआ है। मुझे बुरा लगता है क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे मां-बाप के बाद कैटरीना मेरे लिए बहुत प्रभावशाली रहीं और एक इंस्पिरेशन रही थीं। इस वीडियो क्लिप से ब्रेकअप के बाद रणबीर ने माइंड सेट का पता चल रहा है।
इससे पहले खबरें आई थीं कि कुछ 10 दिनों पहले रणबीर और कैटरीना किसी के घर पर मिले थे। हालांकि रणबीर ने इस तरह की खबरों से इंकार किया है। उन्होंने कहा, ये सब साफ झूठ है। मुझे बहुत बुरा लगता है कि मीडिया का एक सेक्शन इस तरह की खबरों को प्रमोट करता है। लोगों का ब्रेनवॉश करता है। आखिरी बार में कैटरीना से जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान मिला था। अब हमारी अगली मुलाकात 10 सितंबर को होगी। क्योंकि तभी से फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू होनी है। तो 10 दिन पहले हमारे मिलने वाली खबरें साफ झूठ हैं।
बता दें कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म जग्गा जासूस में साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल भी जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा भी हैं।