अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज तरुण मनसुखानी की अगली फिल्म में एक्शन सीन करने के लिए ट्रेनिंग लेने की तैयारी कर रही हैं। ‘दोस्ताना’ फिल्म के बाद तरुण एक नई फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म में जैकलीन के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में होंगे। जैकलीन ने बताया, ‘यह एक मजेदार फिल्म है, इसमें अलग तरह के एक्शन होंगे। यह बहुत दिलचस्प है और मैं निश्चित रूप से इसके लिए प्रशिक्षण लूंगी। मैं इस फिल्म को करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। तरुण आठ साल के बाद किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।’
ऐसी अटकलें थीं कि इस फिल्म का सह-निर्माण करण जौहर और सलमान खान कर रहे हैं। 31 वर्षीय इस अभिनेत्री ने इस बारे में कहा, ‘मेरे हिसाब से तो यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन से होना चाहिए। मुझे नहीं पता है :कि सलमान इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं।’ जैकलीन रेमो डिसूजा की अगली फिल्म ‘अ फ्लाइंग जट’ में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगी। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। अ फ्लाइंट जट में जैकलीन के टाइगर के साथ कई नए मूव्स देखने को मिलेंगे। फिल्म के गाने बीट पे बूटी में भी दोनों के कई धांशू मूव्स देखने को मिले। इसे गाने को काफी पंसद किया जा रहा है।
Read Also: Happy Birthday: पहले ऑडिशन के लिए जैकलीन को फ्लैट ब्रोकर ने सिखाई थी हिंदी

