बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline fernandez) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फिल्मों के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। पोस्ट और फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी और महाठग सुकेश चंद्रशेखर के प्यार के चर्चे जगजाहिर हैं। ऐसे में अब वो एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनकी लेटेस्ट पोस्ट पर पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने सुकेश को लेकर कमेंट किया है, जिसे लेकर अब वो हैडलाइन्स में आ गई हैं। चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है…?

दरअसल, जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों इटली में हैं और वहां से उन्होंने एक्शन लीजेंड और हॉलीवुड स्टार जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बवाल ही मच गया है। इस पर फैंस के साथ-साथ पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने भी रिएक्शन दिया है, जिसके बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई है। हालांकि, बाद में विवाद को बढ़ता देख सिंगर ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया।

मीका सिंह ने किया ऐसा कमेंट

जैकलीन फर्नांडिस ने 29 सितंबर को इटली से पोस्ट शेयर की थी। तस्वीर इंटरनेट पर सामने आते ही छा गई। इसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा गया, ‘इटली में फन। वेकेशन फोटो गेस कीजिए।’ इसी तस्वीर पर ही मीका सिंह ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘आप बहुत सुंदर हैं…ये सुकेश से कहीं बेहतर हैं।’ हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।

कमेंट पर ट्रोल हुए मीका सिंह

जैकलीन की फोटो पर मीका सिंह के कमेंट के बाद ट्रोल्स ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ऐसे व्यक्ति की ओर से इस तरह की टिप्पणी, जिसने राखी सावंत को जबर्दस्ती किस किया था।’ इसी तरह से लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। मालूम हो कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस मामले में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से पूछताछ हो चुकी है।