Jacqueline Fernandez, Tik Tok: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपना एक टिक टॉक वीडियो बनाया है। बाकी लोगों की तरह ही जैकलीन भी Tik Tok वीडियो में फन करती दिख रही हैं। इस वक्त टिक टॉक वीडियोज बनाने का ट्रेंड टॉप पर बना हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी कहां इस मामले में पीछे हैं। जैकलीन ने जो वीडियो बनाया है, उसमें एक्ट्रेस मेकअप करती नजर आ रही हैं।
जैकलीन इस वीडियो को शेयर करते हुए कहती हैं- ‘थोड़ा सा मेकओवर, आप लोग भी मुझे जॉइन कीजिए इस ट्रेंडिंग चैलेंज में। #टकटकटक’। जैकलीन अपने इस वीडियो के कैप्शन में कहती नजर आ रही हैं कि उनके फैंस भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट करके देखें। जैकलीन का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में इसे अब तक 2,131,577 लाइक्स मिल चुके हैं।
जैकलीन वीडियो में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में जैकलीन टकटकटक म्यूजिक के साथ अपने चेहरे पर पहले क्रीम लगा कर नॉर्मली डेब करती हैं। इसके बाद जैकलीन वीडियो में चमकने लगती हैं देखें जैकलीन फर्नांडिस का ये वीडियो:-
जैकलीन अकसर फनी-फनी वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। कुछ वक्त पहले जैकलीन ने एक और वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया था। वीडियो में जैकलीन अजीबों-गरीब (फनी) चेहरे बनाती दिख रही हैं। देखें वीडियो:-
जैकलीन का ये ही अंदाज और उनका कमाल का ह्यूमर फैंस को बहुत पसंद आता है। खबर है कि जैकलीन फर्नांडिस फिल्म ‘साहो’ के गाने में स्पेशल नंबर करती दिखने वाली हैं। श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म में जैकलीन एक धमाकेदार गाने पर डांस करती नजर आएंगी। माना जा रहा है किइस गाने में जैकलीन के साथ प्रभास भी होंगे।

