मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारों में से एक जैक्लीन फर्नाडिज ‘दबंग’ सलमान खान की सबसे बड़ी फैन हैं, तभी तो आए दिन जैक्लीन सलमान की ही गूण गाती रहती हैं।

यही नहीं जैक्लीन ने तो ट्विटर अकाउंट पर 10 लाख प्रशंसकों का क्रेडिट भी सलमान खान के नाम किया और उन्हें दिल से शुक्रिया अदा किया।

फिल्म किक में जैक्लीन और सलमान खान एक साथ नज़र आए थे। जैक्लीन का मानना है फिल्म ‘किक’ उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है।

इस फिल्म के बाद से जैक्लीन तो मानों सलमान की दिवानी ही हो गई हैं।